logo

ट्रेंडिंग:

DPL 2025 Final: वे 5 खिलाड़ी जो फाइनल में पलट सकते हैं बाजी

वेस्ट दिल्ली लायंस और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच आज दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल खेला जाएगा। पढ़िए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो खिताबी मुकाबले में पलक झपकते ही बाजी पलट सकते हैं।

Central Delhi Kings vs West Delhi Lions

सेंट्रल दिल्ली किंग्स बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस। (Photo Credit: DPL/X)

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) का फाइनल के में आज (31 अगस्त) वेस्ट दिल्ली लायंस और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच भिड़ंत होनी है। नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लायंस ने एमिनेटर से सफर तय करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। वहीं टेबल टॉपर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने क्वालिफायर 1 जीतकर फाइनल का टिकट कटाया था।

 

आयुष बदोनी और यश धुल की गैरमौजूदगी से सेंट्रल दिल्ली किंग्स की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। ये दोनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए खेलने चले गए हैं। क्वालिफायर 1 में गेंदबाजों ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी लेकिन फाइनल में वेस्ट दिल्ली लायंस की मजबूत बल्लेबाजी के सामने सेंट्रल दिल्ली किंग्स का असली टेस्ट होगा।

फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

नीतीश राणा (वेस्ट दिल्ली लायंस)

 

नीतीश राणा ने पिछले दो नॉकआउट मैचों में तूफानी बैटिंग की है। उन्होंने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ एलिमिनेटर में 55 गेंद में नाबाद 134 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद क्वालिफायर 2 में 26 गेंद में नाबाद 45 रन ठोक वेस्ट वेस्ट दिल्ली लायंस को फाइनल में पहुंचा दिया। नीतीश DPL में अब तक 10 मैचों में 314 रन बना चुके हैं। वह एक और बड़ी पारी खेल वेस्ट दिल्ली लायंस को खिताब दिलाना चाहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: UAE कैसे बन गया है क्रिकेट के बड़े इवेंट्स का फेवरेट वेन्यू?

 

मनी ग्रेवाल (सेंट्रल दिल्ली किंग्स)

 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने 27 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 23 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इसके बाद उन्होंने क्वालिफायर 1 में इसी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मनी ग्रेवाल DPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं। वेस्ट दिल्ली लायंस की चुनौती से निपटने के लिए सेंट्रल दिल्ली किंग्स को उनसे मैजिकल स्पेल की जरूरत होगी।

 

कृष यादव (वेस्ट दिल्ली लायंस)

 

विकेटकीपर बल्लेबाज कृष यादव ने इस पूरे DPL सीजन में वेस्ट दिल्ली लायंस को अच्छी शुरुआत दिलाई है। वह 10 मैचों में 377 रन जड़ चुके हैं। कृष अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे टीम को फाइनल में भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी।

 

यह भी पढ़ें: दिग्वेश राठी और नीतीश राणा भिड़े, मारपीट होते-होते बचा, VIDEO

 

सिमरजीत सिंह (सेंट्रल दिल्ली किंग्स)

 

तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने मनी ग्रेवाल के साथ मिलकर क्वालिफायर 1 में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को महज 90 रन पर समेट दिया था। उन्होंने 5 विकेट लेकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को फाइनल में एंट्री दिलाई। सिमरजीत मौजूदा सीजन में 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं। आज सेंट्रल दिल्ली किंग्स की नजरें एक बार फिर सिमरजीत सिंह पर टिकी होंगी। 

 

आर्यन दोसेजा (वेस्ट दिल्ली लायंस)

 

नीतीश राणा और कृष यादव के अलावा आर्यन दोसेजा भी सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए बड़ी टेंशन साबित हो सकते हैं। फॉर्म में चल रहे आर्यन ने 10 मैचों में 300 रन बना लिए हैं। पिछले दो मैचों में उनका बल्ला शांत रहा है। ऐसे में फाइनल में वह अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगे।

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

वेस्ट दिल्ली लायंस - कृष यादव (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, नितीश राणा (कप्तान), मयंक गुसाईं, ऋतिक शौकीन, मनन भारद्वाज, अनिरुद्ध चौधरी, रवनीत तंवर, भगवान सिंह, शुभम दुबे, तिशांत डाबला, नमन तिवारी, लक्ष्मण, शांतनु यादव, विशाल अभुआ, विकास राणा, अक्षय कपूर, कबीर सचदेवा, वेदांत सहवाग, ईशांत शर्मा, ऋषभ सिंह राणा, शिवांक वशिष्ठ

 

सेंट्रल दिल्ली किंग्स - आर्यवीर सहवाग, आर्यन राणा, युगल सैनी, जोंटी सिद्धू (कप्तान), आदित्य भंडारी, जसवीर सहरावत, कौशल सुमन (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, गविंश खुराना, अरुण पुंडीर, यमित सहरावत, ऋषि शर्मा, हर्षित सेठी, निखिल मलिक, संपूर्ण त्रिपाठी, सिद्धार्थ जून, विवेक कुमार तिवारी, अर्नव कौल, सुमित छिकारा, प्रांशु विजयरन

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap