दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन में अब तक 9 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें कई अनजान खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। सार्थक रंजन उन्हीं में से एक हैं। 28 साल के सार्थक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने दो मैचों में 144.55 के स्ट्राइक रेट से 159 रन ठोक दिए हैं। शिवम गुप्ता (138 रन) और अंशुमान हुड्डा (5 विकेट) भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।
IPL स्टार्स की बात करें तो दिग्वेश राठी जैसे गेंदबाज का बुरा हाल है। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए दिग्वेश ने दो मैचों में 5 ओवर डाले हैं और बिना कोई विकेट चटकाए 57 रन लुटा दिए हैं। इन दो मैचों में दिग्वेश से उनके कोटे के पूरे ओवर नहीं डलवाए हैं। दिग्वेश साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम का हिस्सा हैं। इस टीम की कप्तानी आयुष बदोनी कर रहे हैं। दिग्वेश और बदोनी दोनों IPL में LSG से ही खेलते हैं। बदोनी ने बल्ले से अच्छा परफॉर्म किया है और 2 मैच में 73 रन ठोके हैं। हालांकि उनकी टीम जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
यह भी पढ़ें: हर्षित राणा की टीम को मिली पहली जीत, फीके रहे प्रियांश आर्य
यश धुल और कुलदीप यादव ने मचाई धूम
भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके यश ढुल आईपीएल 2025 के ऑक्शन में नहीं बिक पाए थे। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। यश धुल ने DPL के मौजूदा सीजन में 2 खेले हैं और एक शतक और अर्धशतक ठोका है। इस दौरान उन्हें कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए 3 IPL मैच खेल चुके कुलदीप यादव ने DPL 2025 में 2 मैचों में ही 5 चटका दिए हैं। वहीं RCB की खिताबी जीत का हिस्सा रहे सुयश शर्मा ने 3 मैचों में 4 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज का जलवा, पहली बार 15वें नंबर पर पहुंचे
नीतीश राणा और अनुज रावत का जलवा
वेस्ट दिल्ली लॉयंस की कप्तानी कर रहे नीतीश राणा ने गेंद और बल्ले से अपना दमखम दिखाया है। नीतीश ने 4 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने 15 गेंद में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रन की आतिशी पारी खेली थी। अगले मुकाबले में नीतीश ने 5 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे।
DPL में अनुज रावत का भी बल्ला बोल रहा है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 मैचों में 72 की औसत और 175.61 के धांसू स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं। अनुज ने बल्ले के साथ कप्तानी में भी प्रभावित किया है वह अपनी ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 3 में से 2 मैच जीता चुके हैं। अनुज IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। DPL के पिछले सीजन में 6 गेंद में 6 छक्के जड़कर चर्चा में आए प्रियांश 3 मैचों में एक बार भी 30 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। प्रियांश की टीम आउटर दिल्ली वॉरियर्स को इन तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
DPL 2025 की शुरुआत में फेल हुए IPL स्टार
- दिग्वेश राठी - 2 मैच, 55 रन दिए (11.4 की इकॉनमी)
- प्रियांश आर्य - 3, 50 रन बनाए (108. 69 का स्ट्राकरेट)