दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन का रोमांच जारी है। DPL 2025 में बुधवार (6 अगस्त) को 2 मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने नई दिल्ली टाइगर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। नई दिल्ली टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे अनुज रावत की कप्तानी वाली ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 3 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। दिन के दूसरे मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और आउटर दिल्ली वॉरियर्स की भिड़ंत हुई।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के कप्तान हर्षित राणा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनकी टीम ने सार्थक रंजन की 77 रन की पारी के बदौलत 7 विकेट के नुकसान 163 रन बनाए। पिच को देखते हुए यह छोटा स्कोर माना जा रहा था लेकिन कुलदीप यादव और विकास दीक्षित ने रन चेज में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की हालत खराब कर दी। दोनों ने 3-3 विकेट झटके और विपक्षी टीम को 144 रन पर ही रोक दिया। हर्षित राणा के नाम भी 2 विकेट रहे।
यह भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज का जलवा, पहली बार 15वें नंबर पर पहुंचे
हर्षित राणा की टीम की पहली जीत
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यश धुल की शतकीय पारी की मदद से उसे 3 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 विकेट से हराया था। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सीजन के अपने दूसरे मैच में जीत का खाता खोला। हर्षित राणा की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का अगला मैच 8 अगस्त को पुरानी दिल्ली 6 से है।
फ्लॉप रहे प्रियांश आर्य
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए धूम मचाने वाले स्टार ओपनर प्रियांश आर्य से आउटर दिल्ली वॉरियर्स को काफी उम्मीदें थीं। मगर उनका बल्ला नहीं चल पाया। प्रियांश 12 गेंद में 8 रन ही बना सके। उन्हें कुलदीप यादव ने चलता किया। आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से केशव दबास ही कुछ इंटेंट दिखा सके, जिन्होंने 26 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर ध्रुव सिंह (17) और हर्ष त्यागी (19) ने अपनी छोटी पारियों के दौरान कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन यह नाकाफी थे। आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 3 मैचों में दूसरी हार मिली है।
यह भी पढ़ें: आयुष बडोनी की ताबड़तोड़ पारी, फिर भी हारे साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स
DPL में आज किसका-किसका मैच है?
DPL 2025 में आज (7 अगस्त) पहले मुकाबले में पुरानी दिल्ली 6 और वेस्ट दिल्ली लॉयंस की भिड़ंत होगी। वेस्ट दिल्ली लॉयंस की कमान स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा के हाथों में है। वहीं पुरानी दिल्ली 6 की अगुवाई वंश बेदी कर रहे हैं। वंश बेदी IPL 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। पुरानी दिल्ली 6 और वेस्ट दिल्ली लॉयंस का मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
आज के दूसरे मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सामने सेंट्रल दिल्ली किंग्स की चुनौती होगी। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स में आयुष बदोनी जैसा बल्लेबाज है तो सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम में भी यश धुल हैं, जो इस DPL सीजन में शतक जड़ चुके हैं।