logo

ट्रेंडिंग:

DPL 2025: 29 चौके और 9 छक्के, पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का धमाल

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सार्थक रंजन ने 4 मैचों में 252 रन जड़ दिए हैं। सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को 2018 में दिल्ली की टीम में चुनने पर बवाल हो चुका है।

Sarthak Ranjan DPL 2025

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शॉट खेलते सार्थक रंजन। (Photo Credit: DPL Media)

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन का रोमांच जारी है। 8 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टी20 टूर्नामेंट में अब तक 19 मैच खेले जा चुके हैं। DPL 2025 में लोकसभा सांसद पप्पू यादव और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन के बेटे सार्थक रंजन भी खेल रहे हैं। वह स्टार भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा की कप्तानी वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम में हैं।

 

28 साल के सार्थक रंजन जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने पहले 3 मैचों में 3 अर्धशतक ठोक दिए। वह DPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सार्थक ने अब तक खेले 4 मैचों में 63 की धांसू औसत और 143.18 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बना डाले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 9 छक्के निकले हैं।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में खेलेंगे बुमराह, टेस्ट में फिर दिया जाएगा आराम?

सार्थक रंजन के चयन पर हुआ था बवाल

2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सार्थक को दिल्ली की टीम में सरप्राइज एंट्री हुई थी। सार्थक ने उस सीजन कोई मैच नहीं खेला था लेकिन फिर भी उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद और हितेन दलाल के ऊपर तरजीह दिया गया, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। सवाल उठाए गए सार्थक का चयन क्यों हुआ है, उनके माता-पिता राजनीति में मजबूत शख्सियत हैं इसलिए? इसके बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के चीफ सेलेक्टर अतुल वासन को सफाई भी देनी पड़ी थी।

 

सार्थक रंजन ने 2016 में अपना टी20 डेब्यू किया था। इस फॉर्मेट में वह अपने पहले 3 मैचों में 10 रन ही बना पाए। इसके बाद उन्होंने 2017 में लिस्ट-ए डेब्यू किया, जिसमें उनके बल्ले से 37 रन निकले। फिर उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। अगले साल जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम चुनी गई तो उसमें सार्थक रंजन के नाम से हर कोई चौंक गया। लोगों ने सेलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाए थे।

 

यह भी पढ़ें: 9 साल डेटिंग... 5 बच्चों के पिता क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब की सगाई

सार्थक रंजन का प्रोफेशनल क्रिकेट करियर

सार्थक ने पिछले रणजी सीजन के दौरान अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, जिसमें वह 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगले मैच में उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 रन बनाए। सार्थक ने अब तक 4 लिस्ट-ए मैच में 105 रन जबकि 5 टी20 मैचों में 66 रन बनाए हैं। प्रोफेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं आया है।

सार्थक की टीम की टॉप-3 में एंट्री

DPL 2025 में अनुज रावत की कप्तानी वाली ईस्ट दिल्ली राइडर्स 6 मैचों में 9 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है। सेंट्रल दिल्ली किंग्स (7 पॉइंट्स) दूसरे स्थान पर है। नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सोमवार (11 अगस्त) को जीत दर्ज कर टॉप-3 में एंट्री ले ली है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap