दाएं हाथ के बल्लेबाज यश धुल ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के लगातार दूसरे मैच में आतिशी पारी खेली है। 22 साल के यश धुल ने सोमवार (4 अगस्त) को नई दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ महज 34 गेंद में 161.76 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 55 रन कूट दिए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनकी इस तूफानी अर्धशतकीय पारी की मदद से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने नई दिल्ली टाइगर्स को 9 विकेट से रौंद दिया।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस टी20 मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नई दिल्ली टाइगर्स को सिर्फ 124 रन पर रोक दिया। इसके बाद यश धुल और सिद्धार्थ जून (24 गेंद में 45 रन) की धमाकेदारी बल्लेबाजी से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 13 ओवर में ही टारगेट को चेज कर लिया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है। वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू हुआ है। DPL 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में बनाए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड
यश धुल ने पिछले मुकाबले में जड़ा था शतक
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने DPL 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 3 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ की थी। इस मुकाबले में यश धुल ने 56 गेंद में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन जड़ दिए। यश धुल की टीम 175 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 16 रन पर ही पहला विकेट गंवा चुकी थी। यश ने पहले युगल सैनी के साथ 82 और फिर कप्तान जोंटी सिद्धु के साथ नाबाद 79 रन की साझेदारी कर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
यश धुल ने यह नाबाद शतकीय पारी हर्षित राणा जैसे गेंदबाज के सामने खेली। हर्षित टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और वह पिछले दो साल से IPL में भी धमाल मचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सिराज-कृष्णा जैसा कोई नहीं, ओवल टेस्ट में बनाया गजब का रिकॉर्ड
IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे यश धुल
अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके यश धुल IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। पिछले साल नवंबर में हुए इस दो दिवसीय ऑक्शन में यश धुल के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL खेल चुके हैं। मगर इस फ्रैंचाइजी ने भी उन पर दांव नहीं लगाया। यश धुल अब तक 28 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.30 की बेहतरीन औसत से 826 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। टी20 क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 73 रन है।