logo

ट्रेंडिंग:

Dream 11 से रिश्ता खत्म, अब टीम इंडिया की जर्सी पर किसका नाम होगा

बीसीसीआई ने ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध के बाद नया स्पॉन्सर तलाशने की प्रक्रिया शुरू की है। एशिया कप 2025 से पहले नया टाइटल स्पॉन्सर मिलना मुश्किल माना जा रहा है।

representational image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

फैंटेसी स्पोटर्स कंपनी ड्रीम 11 अब भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल स्पॉन्सर नहीं है और बोर्ड ने उसके विकल्प की तलाश शुरू कर दी है लेकिन यह अगले महीने एशिया कप से पहले होने की संभावना नहीं है । हाल ही में पारित ‘ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025’ के तहत सरकार के वास्तविक मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद ड्रीम-11 अब भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल स्पॉन्सर नहीं है । 

 

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि की कि ड्रीम 11 के साथ करार खत्म हो गया है और बीसीसीआई विभिन्न राष्ट्रीय टीमों के लिये नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश की प्रक्रिया में है। सैकिया ने पीटीआई से कहा , ‘हमारा रूख स्पष्ट है। नियम बनने के बाद बीसीसीआई ड्रीम 11 या अन्य गेमिंग कंपनी के साथ स्पॉन्सरशिप का करार नहीं रख सकती। नए नियम के तहत अब इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं है।’

 

यह भी पढ़ेंः 42 गेंद पर शतक, संजू सैमजन ने कप्तान सूर्या पर बढ़ा दिया दबाव!

दूसरे विकल्प की तलाश

उन्होंने कहा , ’इसलिये हम दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं और प्रक्रिया जारी है। हम स्पॉन्सर की तलाश में है और अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। कुछ तय होने पर हम मीडिया को जानकारी देंगे।’ क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें वास्तविक मनी गेमिंग का चलन काफी बढ़ गया है । भारतीय टीम का टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम 11 था और इंडियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक फैंटेसी स्पोर्ट्स भागीदार वास्तविक धन वाला ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘माई11 सर्कल’ है।

 

ड्रीम 11 ने भारतीय टीम के टाइटल अधिकार लगभग 44 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 358 करोड़ रुपये) में खरीदे थे। उनका करार खत्म होने में अभी एक साल बाकी है लेकिन इसके लिये उन्हें कोई दंड नहीं लगाया जायेगा। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा , ‘बीसीसीआई अपने स्पॉन्सर की परेशानी को पूरी तरह समझता है।’

एशिया कप में 15 दिन बचे

उन्होंने कहा, ‘यह उनकी गलती नहीं है और भुगतान में चूक के अन्य मामलों की तरह ड्रीम11 पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। यह एक सरकारी नियम है और इसका पूरा पालन ज़रूरी है और मौजूदा हालात में उनके कारोबार पर असर पड़ेगा। बोर्ड के लाभ पर भी कुछ समय के लिये असर होगा लेकिन हमें नयी योजना बनानी होगी।’

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की टॉप-6 पारियां, जिन्हें भुलाना आसान नहीं

 

अधिकारी ने यह भी कहा कि यूएई में एशिया कप में भारत के पहले मैच में सिर्फ 15 दिन बचे हैं लिहाजा नया स्पॉन्सर उससे पहले तलाशना कठिन है । उन्होंने कहा, ‘प्रक्रिया चल रही है। हमें राष्ट्रीय टीम के टाइटल स्पॉन्सर के करार के लिये विज्ञापन देना है। इसके बाद जो भी प्रस्ताव आयेंगे, उनकी समीक्षा करके फैसला लिया जायेगा। इसमें समय लगेगा।’

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap