दलीप ट्रॉफी का नहीं हो रहा लाइव कवरेज, BCCI ही सारा दोषी है?
स्पोर्ट्स
• BENGALURU 29 Aug 2025, (अपडेटेड 29 Aug 2025, 5:36 PM IST)
प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी का लाइव प्रसारण नहीं हो रहा है। यहां तक की लाइव स्ट्रीमिंग भी नहीं की जा रही, जिसे लेकर लोग BCCI पर गुस्सा हैं।

दलीप ट्रॉफी 2025 में विकेट लेने के बाद नॉर्थ जोन टीम के खिलाड़ियों संग जश्न मनाते अर्शदीप सिंह। (Photo Credit: PTI)
दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से हुई। भारतीय घरेलू क्रिकेट का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर जोनल फॉर्मेट में आयोजित हो रहा है। इस बार दलीप ट्रॉफी में 6 जोन की टीमों के बीच सिर्फ 5 मैच खेले जाने हैं। साउथ जोन और वेस्ट जोन की टीमें सेमीफाइनल में उतरेंगी, जबकि नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन, ईस्ट जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें क्वार्टर-फाइनल में खेल रही हैं।
साउथ जोन और वेस्ट जोन को सीधे सेमीफाइनल खेलने का मौका इसलिए मिल रहा है, क्योंकि दलीप ट्रॉफी जब पिछली बार जोनल फॉर्मेट में आयोजित हुआ था, तब इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था।
दलीप ट्रॉफी के साथ ही भारतीय घरेलू सीजन का आगाज होता है। टूर्नामेंट में इस बार कई स्टार खिलाड़ी उतरने वाले हैं। पहले दिन ही मोहम्मद शमी, रजत पाटीदार, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और हर्षित राणा जैसे प्लेयर्स ऐक्शन में नजर आए। हालांकि इन खिलाड़ियों को फैंस खेलते हुए नहीं देख पा रहे हैं, क्योंकि दलीप ट्रॉफी की न तो लाइव प्रसारण और नहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। इस कारण BCCI लोगों के निशाने पर है।
यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड वाले मैच में हरभजन और श्रीसंत की परफॉर्मेंस कैसी थी?
BCCI पर भड़के लोग
दलीप ट्रॉफी के लाइव कवरेज नहीं होने पर लोगों का गुस्सा BCCI पर फूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने BCCI की खूब लानत मलामत की है। उनका कहना है कि देश में आयोजित हो रही छोटी-छोटी टी20 लीग की भी फुल कवरेज हो रही है लेकिन दलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट का BCCI लाइव स्ट्रीमिंग भी नहीं करा सकता? लोगों का गुस्सा जायज भी है, क्योंकि देश में क्रिकेट को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी BCCI की ही है।
इस पूरे विवाद पर BCCI के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया गया है कि बोर्ड और ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के बीच चुनिंदा दिनों के प्रसारण का ही कॉन्ट्रैक्ट है। इसी वजह से अभी मैच का लाइव कवरेज नहीं हो रहा है। फाइनल का प्रसारण और स्ट्रीमिंग दोनों होगा।
अभी क्या समस्या है?
BCCI का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियोस्टार है। वायकॉम 18 और स्टार इंडिया के मर्जर से बना जियोस्टार भारत में होने वाले BCCI के सभी मैचों का प्रसारण करता है। उसने 2023 में 5 साल के लिए राइट्स हासिल किए थे। दलीप ट्रॉफी का प्रसारण नहीं होने से जियोस्टार की भी आलोचना हो रही है।
समझा जा रहा है कि दलीप ट्रॉफी के पैक शेड्यूल को देखते हुए जियोस्टार लाइव कवरेज नहीं कर रहा है। 5 फर्स्ट क्लास मैच 14 दिन के अंदर खेले जाने हैं। घरेलू क्रिकेट में दर्शकों की कम दिलचस्पी भी प्रसारण नहीं होने का बड़ा कारण हो सकता है। तीसरा पहलू ये भी है कि घरेलू मैचों के लिए बड़े स्पॉन्सर्स भी नहीं मिलते।
यह भी पढ़ें: कौन हैं जूलियन वेबर, जिन्होंने नीरज चोपड़ा को फिर से हरा दिया?

BCCI पर लगता रहा है ये आरोप
दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI पर घरेलू क्रिकेट को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगता रहा है। इस बार भी उसे खूब सुनाया जा रहा। बोर्ड ने सभी बड़े खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य तो कर दिया है लेकिन इंतजाम बेहतर नहीं कर पाया है। प्रसारण और DRS सिस्टम सभी मैचों में उपलब्ध नहीं रहते। दुनिया के बाकी क्रिकेट बोर्ड जैसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट की क्वालिटी की काफी तारीफ होती है। यहां तक कि पाकिस्तान में भी घरेलू क्रिकेट काफी अच्छे से कवर किया जाता है।
आगे कैसे हो सकता है सुधार?
भारतीय क्रिकेट के डिजिटल और टीवी मीडिया राइट्स 5963 करोड़ रुपए में बिके थे। ये राइट्स 2023 से 2028 तक के थे। इसमें देश में होने वाले टीम इंडिया के मैच और घरेलू क्रिकेट के राइट्स शामिल थे। इनमें IPL के राइट्स नहीं थे। यानी बोर्ड IPL के राइट्स अलग से बेचता है। एक्सपर्ट्स ने सुझाव दिए हैं कि घरेलू क्रिकेट के मीडिया राइट्स भी अलग से बेचे जाएं, तब जाकर सुधार आ सकता है।
ब्रॉडकास्टर्स के सामने क्या हैं चुनौतियां?
BCCI घरेलू क्रिकेट को देश के कोने-कोने में आयोजित करता है, जिसे किसी ब्रॉडकास्टर के लिए कवर करना बेहद मुश्किल है। दलीप ट्रॉफी 2025 को छोड़ दें तो रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच देश में हर जगह होंगे। जिन मैचों में बड़ी टीमें आमने-सामने होती हैं, उन्हें भी कवर किए जाएं तब भी ब्रॉडकास्टर्स को लॉजिस्टिकल चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
एक मैच को लाइव प्रसारण करने में सैकड़ों लोगों की टीम लगती है। ऐसे में किसी ब्रॉडकास्टर के लिए भारतीय घरेलू क्रिकेट को फुल कवरेज देना बहुत कठिन है। बाकी देशों की बात करें तो वहां कुछ ही वेन्यू पर मैच होते हैं या फिर वेन्यू के बीच दूरी कम होती है, जिससे वहां लाइव कवरेज थोड़ा आसान है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap