logo

ट्रेंडिंग:

पाटा पिच बनवाकर भी हारा इंग्लैंड, तीसरे टेस्ट के लिए कर डाली नई मांग

दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड की टीम अब लॉर्ड्स में होने वाले मैच के लिए पिच में बदलाव की मांग कर रही है। भारत-इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से तीसरा मैच होगा।

England Test Team

इंग्लैंड टेस्ट टीम, Photo Credit: PTI

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। लीड्स में पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में 336 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम तिलमिलाई हुई है। इस हार का बदला लेने के लिए इंग्लैंड की टीम अब नई रणनीति पर काम कर रही है और टीम में भी बदलाव कर रही है। इसके साथ ही टीम के कोच बैंडम मैकुलम ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के लिए खास पिच बनाने की मांग की है। इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपने हिसाब से पाटा पिच बनवाई थी लेकिन वह दांव उल्टा पड़ गया और भारतीय गेंदबाजों ने उसका जबरदस्त फायदा उठाया।

 

तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने गस एटकिंसन को शामिल किया है और संभावना है कि जोफ्रा आर्चर भी टेस्ट क्रिकेट में चार साल बाद वापसी करेंगे। इस बीच इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने माना कि एजबेस्टन ग्राउंड को समझने में उनसे गलती हुई है और उनकी गलती की वजह से भारतीय गेंदबाजों को 'सबकॉन्टिनेंट पिच' से फायदा हुआ। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में होगा। 

 

यह भी पढ़ें-- गिल-गंभीर ने ढूंढ निकाला विनिंग फॉर्मूला, अब सीरीज जीतेगी टीम इंडिया?

इंग्लैंड से गलती हुई?

जब पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हम सोच रहे थे कि जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा ग्राउंड बेहतर होता जाएगा और शायद वहीं हमसे गलती हो गई थी। मुझे लगता है कि भारत ने उसका फायदा उठाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। कप्तान शुभमन गिल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे।' 

स्विंग वाली पिच की मांग

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स की पिच में बदलाव की मांग की है। कप्तान बेन स्टोकस ने एजबेस्टन ग्राउंड को सबकॉन्टिनेंट पिच (यानी ऐसी पिच जैसी भारत में होती है) कहा और कोच ब्रैंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स में ज्यादा स्पीड और उछाल की मांग की है।
   
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों पर भारी पड़े थे लेकिन दूसरे टेस्ट में भारत के गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया। इंग्लैंड टीम के कोच ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, 'जिस तरह भारतीय गेंदबाजों खासकर आकाशदीप ने गेंदबाजी की वह बेहतरीन थी। उन्हें इस तरह की पिच पर खेलने का अनुभव है जहां आपको गेंद को फुल लेंथ पर जोर से मारना होता है और पहले गेंदबाजी का फैसला करके हमने उनको वह मौका दे दिया।'

आर्चर और एटकिंसन खेलेंगे?

10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना है। आर्चर और एटकिंसन की टीम में वापसी हो सकती है। कोच मैकुलम ने आर्चर को लेकर कहा कि वह अगला टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे तेज गेंदबाजों ने दोनों टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। एटकिंसन को लेकर किए किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके चोट से उबरने पर नजर रखने की आवश्यकता है। हालांकि, जानकारों का मानना है कि एटकिंसन अगले टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- करारी हार के बाद लाइन पर आए अंग्रेज, लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसी होगी पिच

नई गेंद से विकेट गिराना आसान?

इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा है और नई गेंद से ही सफलता मिल पा रही है। भारतीय टीम ने भी इसी फॉर्मूले पर काम करके सीरीज में वापसी की है। अगर आने वाले मैच में भी इसी तरह की पिच पर मिलती है तो भारतीय टीम अपनी इसी रणनीति पर काम करेगी और नई गेंद से विकेट लेने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होगा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap