जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई थी। बैसरन घाटी घूमने गए पर्यटकों पर आतंकियों ने गोलियां चला दीं। इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। भारत ने पाकिस्तान को घेरने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। इसमें सबसे अहम सिंधु नदी जल समझौते पर रोक है।
देश के लोगों में पर्याप्त गुस्से को देखते हुए भारत में अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने आज (24 अप्रैल) से देश में PSL 2025 की स्ट्रीमिंग रोक देगा। भारत में पीएसल के मैचों को फैनकोड के जरिए ही देखा जा रहा था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में खराब रही फील्डिंग, CSK ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच
PCB की लगेगा बड़ा झटका
फैनकोड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से PSL 2025 के मैचों की भारत में स्ट्रीमिंग के लिए स्पेशल राइट्स हासिल किए थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ आयोजित हो रहे PSL के दसवें सीजन को भारत में भी दर्शक बड़ी संख्या में देख रहे थे। अब इसकी स्ट्रीमिंग भारत बंद होने से PCB को बड़ा झटका लगेगा। दर्शकों में कमी तो आएगी ही साथ ही उनकी कमाई पर भी असर पड़ेगा।
IPL मैच से पहले एक मिनट का मौन
आईपीएल 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद में खेले गए मुकाबले से पहले पहलगाम आतंकी हमले में प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। मैच के दौरान पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों ने इस कायराना हमले की निंदा भी की। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, स्मृति मंधाना और रवींद्र जडेजा समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स ने पहलगाम अटैक पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने की विराट कोहली वाली गलती, तोहफे में दिया विकेट