logo

ट्रेंडिंग:

फीफा वर्ल्ड कप की ये कैसी तैयारी? मोरक्को लेगा 30 लाख कुत्तों की जान!

मोरक्को फीफा वर्ल्ड कप की तैयारी के नाम पर 30 लाख अवारा कुत्तों को मारने का प्लान बना रहा है। दुनियाभर में इस क्रूर अभियान का विरोध हो रहा है।

Dog Killing FIFA World Cup

प्रतिकात्म तस्वीर। (Photo Credit: PETA India/X)

2030 फीफा वर्ल्ड कप मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल की संयुक्त की मेजबानी में खेला जाएगा। फुटबॉल के इस महाकुंभ में दुनियाभर से करोड़े फैंस आते हैं। ऐसे में सफाई के नाम पर मोरक्को ने ऐसा क्रूर प्लान बनाया है जिसकी तीखी आलोचना हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मोरक्को 30 लाख अवारा कुत्तों को मारने की योजना बना रहा है।

 

कार्रवाई की हो रही मांग

 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मोरक्को के अधिकारी देश में बढ़ रही आवारा कुत्तों की आबादी से निपटने के लिए अमानवीय तरीके अपनाने की योजना बना रहे हैं। कुत्तों को खतरनाक जहर स्ट्राइकिन देना, सार्वजनिक जगहों पर कुत्तों को गोली मारना और उन्हें फावड़ों से पीट-पीटकर मारने का प्लान बनाया जा रहा है। इन क्रूर तरीकों पर एनिमल राइट्स ग्रुप ने सवाल उठाया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।  

 

इंटरेशनल एनिमल वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन एलिएशन (IAWPC) ने चिंता जताई है कि 30 लाख कुत्तों को मारा जा सकता है। IAWPC ने आरोप लगाया है कि सफाई अभियान के नाम पर कुत्तों को मारना शुरू कर दिया गया है। IAWPC की ओर से डेबोरे विल्सन ने इन डिफेंस ऑफ एनिमल्स को बताया, 'न सिर्फ कुत्तों को मारा जा रहा है, बल्कि जैसे-जैसे हम 2030 के करीब पहुंच रहे हैं, ये और भी बढ़ता जा रहा है।'

 

मोरक्को से छीनी जाए मेजबानी

 

एनिमल राइट्स के वकील जेन गुडॉल ने फीफा से इन हत्याओं को रोकने की अपील की है। फुटबॉल गवर्निंग बॉडी को लिखे ओपन लेटर में उन्होंने कहा कि अगर कुत्तों की हत्याएं नहीं रुकती हैं तो मोरक्को से मेजबानी छीन ली जाए। साथ ही हत्याएं रोकने के लिए जल्दी कदम उठाए जाएं। बता दें कि मोरक्को में आवारा कुत्तों को मारने पर रोक लगाने के लिए कानूनी तरीके हैं, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि अधिकारी अक्सर बिना किसी कानूनी हस्तक्षेप के इस तरह की कार्रवाई करते हैं। स्थानीय लॉ इनफोर्समेंट पर इस क्रूर हिंसा पर आंखें बंद करने लेने का आरोप लगाया गया है।

 

फीफा को मामले की जानकारी है!

 

इन डिफेंस ऑफ एनिमल्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोरक्को ने फीफा को अगस्त 2024 में जानकारी दी थी कि वहां कुत्तों की हत्याएं रोक दी गई थीं। फीफा उनकी बातों पर आंखें मूंदकर भरोसा कर रहा है। फुटबॉल गवर्निंग बॉडी ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फीफा मोरक्को की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।

Related Topic:#FIFA World Cup

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap