हाल ही में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) की UEFA चैंपियंस लीग में खिताबी जीत के बाद उसके फैंस का तांडव देखने को मिला था। PSG के फैंस ने पूरी रात पेरिस की सड़कों पर उत्पात मचाया था, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। फुटबॉल जगत से फैंस के खूनी खेल की कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है।
आर्जेंटीना में बुधवार (20 अगस्त) को एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस आपस में भिड़ गए। फैंस ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए और खूब लात-घूसे चले। एक बच्चे को डंडे से पिटा जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। चाकूबाजी की बात भी सामने आई है। इस हिंसा में अब तक 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 10 से ज्यादा लोगों घायल हैं। हिंसा की यह दर्दनाक घटना अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुई है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से खेलेगी टीम इंडिया, सरकार ने दी हरी झंडी
क्यों हुई हिंसा?
ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना की इंडिपेंडिएंट और यूनिवर्सिडाड डी चिली के बीच कोपा सुडामेरिका का मैच खेला जा रहा था। हाफ टाइम के समय स्कोर 1-1 से बराबर था। अचानक चिली के समर्थकों ने इंडिपेंडिएंट के फैंस पर पत्थर, डंडे, बोतल और सीट फेंकने लगे, जिससे स्टेडियम में भगदड़ मच गई। इसके बाद इंडिपेंडिएंट के समर्थकों ने चिली फैंस की पिटाई शुरू कर दी। यूनिवर्सिडाड डी चिली के एक फैन ने पिटने से बचने के लिए स्टैंड से छलांग भी लगानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: खिलाड़ी महिला है या नहीं? वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले होगा जेंडर टेस्ट
रद्द करना पड़ा मैच
मामला पूरी तरह से कंट्रोल से बाहर होता देख मैच को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया और कुछ देर बाद रद्द करने का फैसला लिया गया। सिक्योरिटी मंत्रालय के एक सूत्र ने न्यूज एंजेंसी AFP से कहा, 'हमने स्टेडियम के बाहर से 90 लोगों को हिरासत में लिया है। वे बवाल कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया गया है।'
अर्जेंटीना में चिली के एंबेसडर ने कहा है कि घायलों में कई ऐसे हैं, जिन पर चाकू से हमला किया गया है। एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। वह किस देश का है, यह कन्फर्म नहीं है।