दुनिया के 12वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी टॉमी पॉल ने फ्रेंच ओपन 2025 में इतिहास रच दिया है। पॉल 22 सालों में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी मेंस खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रविवार (1 जून) को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
पॉल से पहले आखिरी अमेरिकी मेंस खिलाड़ी आंद्रे अगासी थे, जिन्होंने 2003 फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पॉल का अब सामना दूसरी सीड और डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज या हमवतन बेन शेल्टन से होगा।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की शादी की तारीख तय, प्रिया सरोज के साथ इस दिन लेंगे 7 फेरे
बोपन्ना-पावलासेक की जोड़ी बाहर
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार एडम पावलासेक दूसरी सीड प्राप्त हैरी हेलियोवारा और हेनरी पैटन की जोड़ी को कड़ी टक्कर देने के बावजूद फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए। भारत और चेक गणराज्य के खिलाड़ी की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फिनलैंड और ब्रिटेन के खिलाड़ी की जोड़ी ने 6-2, 7-6 से शिकस्त दी। हेलियोवारा और पैटन की जोड़ी शुरुआती सेट में दो बार सर्विस ब्रेक करते हुए 5-1 की बढ़त बनाने में सफल रही। बोपन्ना और पावलासेक इसके बाद अपनी सर्विस को भुनाने में सफल रहे लेकिन प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की सर्विस को ब्रेक करने में नाकाम रहे।
यह भी पढ़ें: फाइनल की जंग में पंजाब किंग्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे अर्शदीप?
दूसरे सेट में बोपन्ना-पावलासेक ने गंवाया मौका
बोपन्ना ने दूसरे सेट में शानदार शुरुआत कर अपनी सर्विस पर एक भी अंक गंवाए बिना पहले गेम को अपने नाम किया। बोपन्ना और पावलासेक की जोड़ी के पास दूसरे सेट में उस समय बढ़त को बड़ा करने का मौका था जब वे 3-2 से आगे थे। पैटन ने छठा गेम को डबल फॉल्ट से शुरू किया फिर एक और अंक गंवाकर 0-30 से पिछड़ गए लेकिन ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने लगातार चार अंक लेकर खतरे को टाल दिया। मैच के दूसरे सेट में कोई भी सर्विस ब्रेक नहीं हुआ जिससे मुकाबला टाई ब्रेकर में खिंच गया। हेलियोवारा की शानदार सर्विस रिटर्न ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को जीत दिला दी।