logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें किसने की लीक? खुल गया 'राज'

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से अनबन की खबरें बाहर आई थीं। बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में दाएं हाथ के बल्लेबाज पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने सारी बातें मीडिया में लीक की जिससे माहौल खराब हो गया।

Sarfaraz Khan Virat Kohli

सरफराज खान और विराट कोहली। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी। साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई। सीरीज के चौथे मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से अनबन की खबरें बाहर आई थीं। इसके बाद खूब बवाल मचा था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हेड कोच गौतम गंभीर मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़के थे। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उसने ड्रेसिंग रूम की सारी बातें मीडिया में लीक की।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार की समीक्षा करने के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद थे। मीटिंग के दौरान बोर्ड के अधिकारियों ने टीम मैनेजमेंट से भारत के प्रदर्शन पर सवाल किए। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई। ड्रेसिंग की बातें कैसे बाहर आईं? इस पर भी सवाल पूछा गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर ने बीसीसीआई को बताया कि सरफराज खान ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया को दे रहे थे।

 

ये भी पढ़ें: हर किसी से लड़ रहे हैं गौतम गंभीर! BCCI को पूरी डिटेल दी गई

 

ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आने पर ये बोले थे गंभीर

 

सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि खिलाड़ियों और कोच की बातें उनके तक ही सीमित रहे, वहीं टीम के सही माहौल लिए अच्छा होता है। गंभीर ने कहा था, 'खिलाड़ी और कोच के बीच की बहस उनके बीच ही रहनी चाहिए। ड्रेसिंग रूम में होने वाली कोई भी बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए। जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है।'


सरफराज खान को नहीं मिला था मौका

 

दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने का नहीं मौका मिला था। वह पूरी सीरीज में बेंच पर ही रहे। सरफराज ने पिछले साल फरवरी में राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान सरफराज के बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए उतरने वाले थे लेकिन चोटिल होने के कारण वह 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap