logo

ट्रेंडिंग:

'आप नहीं बताएंगे कि हमें क्या करना है', क्यूरेटर से भिड़ गए गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और ओवल क्रिकेट ग्राउंड के चीफ क्यूरेटर ली फोर्टिस की जोरदार बहस हुई है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

gautam gambhi and lee fortis

ली फोर्टिस से बहस करते गौतम गंभीर, Photo Credit: PTI Video Grab

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के 4 मैच हो चुके हैं और भारतीय क्रिकेट टीम 2-1 से पीछे है। आखिरी टेस्ट मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होना है। इस मैच से पहले ही भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर की ओवल के पिच क्यूरेटर से जबरदस्त बहस हो गई है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर वहां मौजूद ग्राउंड स्टाफ पर भड़के हुए हैं और उन्हें नसीहत भी दे रहे हैं। गौतम गंभीर ने पिच क्यूरेटर से यह तक कह दिया कि वह सिर्फ ग्राउंड स्टाफ हैं और वह यह नहीं बताएंगे कि भारतीय टीम को क्या करना है और क्या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस भारतीय टीम के नेट्स के पास मौजूद थे और पास से निगरानी रख रहे थे।

 

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि गौतम गंभीर और ली फोर्टिस की यह बहस किस बात को लेकर शुरू हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी ली फोर्टिस से बहस करते दिखे। उस दौरान भारतीय टीम के अन्य कोचिंग स्टाफ भी वहां मौजूद थे और गौतम गंभीर उंगली दिखाकर ली फोर्टिस को नसीहतें दे रहे थे। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर ली फोर्टिस कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

 

यह भी पढ़ें- क्या आखिरी मैच में होगी कुलदीप की वापसी? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

क्या है पूरा मामला?

 

वीडियो में सुना जा सकता है कि गौतम गंभीर ली फोर्टिस से कहते हैं, 'आप हमें मत बताइए कि हमें क्या करना है। आप हम में से किसी को भी यह नहीं बता सकते हैं। आप सिर्फ ग्राउंड्समैन हैं और ग्राउंड्समैन की तरह ही रहिए।' इसके बाद ली फोर्टिस सितांशु कोटक से भी लंबी बातचीत करते दिखे।

 

अब इस मामले पर भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है, 'जब हम लोग विकेट देखने गए तो उन्होंने कोई आदमी भेजा और उसने कहा कि विकेट से ढाई मीटर दूर खड़े हो। यह थोड़ा चौंकाने वाला था क्योंकि पांच दिन का मैच होने वाला है, हम लोग जॉगर्स पहनकर खड़े थे तो वह काफी अजीब लगा।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि क्यूरेटर थोड़े से ज्यादा प्रोटेक्टिव होते हैं। उन्होंने जो हेड कोच के बारे में कहा वह उनकी राय है। रबर स्पाइक्स के साथ विकेट देखने में कोई दिक्कत नहीं है। क्यूरेटर्स को भी समझना चाहिए कि वे जिनसे बात कर रहे हैं, वे स्किल्ड और बुद्धिमान लोग हैं। हम भी कोशिश करते हैं कि ग्राउंड को नुकसान न हो। ऐसे में अगर आप इस तरह से बात करते हैं तो यह ठीक नहीं है।'

 

 

यह भी पढ़ें-  स्टोक्स ने जडेजा से नहीं मिलाया हाथ, क्या है असलियत?

 

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर ली फोर्टिस ने कहा, 'मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं। आपने देखा कि क्या हुआ। छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैं तो कल ही उनसे पहली बार मिला हूं।' हालांकि, वह इस मामले पर सीधे टिप्पणी करने से बचते रहे।


फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि गौतम गंभीर और ली फोर्टिस के बीच किस बात को लेकर बहस हुई लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पिच की स्थिति को लेकर दोनों के बीच बहस हुई है। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि ली फोर्टिस और अन्य ग्राउंड स्टाफ ने गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap