क्रिकेट की दुनिया में इन दिनों एक बात की जोर-शोर से चर्चा है कि अगर टीम इंडिया बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन करती है तो बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त करेगी। भारत के दिग्गज ओपनर आकाश चोपड़ा ने इसे महज एक अफवाह बताया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार के बाद दावा किया जा रहा था कि क्रिकेट बोर्ड, कोच गौतम गंभीर से नाखुश है।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि न्यूजीलैंड से 3-0 की शर्मनाक हार के बाद बोर्ड और टीम की करीब 6 घंटे तक एक बैठक हुई थी। दावा किया गया कि भारत अगर ऑस्ट्रेलिया में भी खराब खेलता है तो BCCI क्रिकेट मैच के अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कोच की नियुक्ति पर विचार करेगा। आकाश चोपड़ा ने इसे अफवाह बताया है।
क्या हटा दिए जाएंगे गौतम गंभीर?
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसके बारे में विस्तार से बात की है। उन्होंने कहा है कि गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को हार के लिए जिम्मेदार कहा जा सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें हटा ही दिया जाएगा। आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक अफवाह है। यह खबर आधारहीन है कि अगर टीम इंडिया, किसी स्थिति में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में अच्छा नहीं खेलती है तो कोच बदल दिया जाएगा। अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखे जाएंगे।'
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'यह कहना जल्दबाजी होगी। गौतम गंभीर अभी-अभी कोच बने हैं। ऐसा नहीं होता है कि अगर खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल रहे हैं तो कोच को हटा दिया जाए। यह तरीका नहीं है। मैं इससे सहमत नहीं हूं, इस रिपोर्ट को मैं खारिज करता हूं।'
क्यों सबके निशाने पर हैं गौतम गंभीर?
गौतम गंभीर, सबके निशाने पर हैं। टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद जब राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर कोच बने, भारत ने टी20 सीरीज तो अपने नाम कर ली लेकिन श्रीलंका में वनडे सीरीज हार गया। बांग्लादेश के खिलाफ देसी पिच पर टेस्ट और टी20 जीत लेकिन न्यूजीलैंड ने गच्चा दे दिया। बेंगलुरु, पुणे और मुंबई तीनों मैच में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि गौतम गंभीर को वह सबकुछ मिला, जिसे वह मांग रहे थे, जब मैच में हार हुई तो सवाल उठेंगे ही। गौतम गंभीर ने पहले कहा था कि टीम इंडिया में हिंदुस्तानी कोच होने चाहिए, उन्होंने रेयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्कल को बुलाया तो बोर्ड मान गया। श्रीलंका में सीनियर खिलाड़ियों को मांगा तो बोर्ड ने हां कहा। पिच के लिए उन्हें आजाद छोड़ा गया। ऐसे में जब हार होती है तो सवाल उठ जाते हैं।'
'भारतीय टीम पर है बड़ा बोझ'
सूर्य कुमार यादव की टीम T20 टीम, दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया का दौरा 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। पहला टेस्ट पर्थ में होने वाला है, उसके बाद एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में मैच होंगे। देखने वाली बात ये होगी कि भारतीय धुरंधर खिलाड़ी इन मैचों में क्या असर छोड़ पाते हैं। घरेलू पिच पर करारी हार के बाद विदेश में खुद को संभाल पाते हैं या नहीं।