पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अभी हाल ही में इन दोनों दिग्गजों ने 5 दिन के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। रोहित ने 7 मई को अपने संन्यास की घोषणा की थी। वहीं विराट कोहली ने 12 मई को इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया।
कोहली-रोहित अब टीम इंडिया की जर्सी में सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। रोहित 38 साल के हो चुके हैं, जबकि कोहली की उम्र 36 साल है। ऐसे में सवाल उठता है कि ये दोनों खिलाड़ी कब तक वनडे क्रिकेट खेलेंगे क्योंकि अगला ODI वर्ल्ड कप ढाई साल दूर है। कोहली-रोहित के 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी गोल-मटोल जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: SRH की धमाकेदार जीत, अब टॉप-2 में फिनिश नहीं कर पाएगी RCB?
अच्छा प्रदर्शन करने पर उम्र नहीं देखी जाएगी
गंभीर ने न्यूज 18 से कहा, 'हमें अभी टी20 वर्ल्ड कप खेलना है, जो खुद एक बड़ा टूर्नामेंट है। यह वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च में भारत में होने वाला है। इसलिए इंग्लैंड टूर के बाद हमारा पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के बाद साल 2027 वर्ल्ड कप (नवंबर-दिसंबर का समय) अभी से करीब ढाई साल दूर है। मैंने एक चीज पहले भी कही है, अगर आप अच्छा करते रहेंगे तो उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है।'
यह भी पढ़ें: RCB ने जितेश शर्मा को बनाया कप्तान, रजत पाटीदार को क्या हुआ?
संन्यास व्यक्तिगत फैसला
गंभीर ने कोहली-रोहित के संन्यास पर कहा, 'मेरा मानना है कि आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खत्म करना चाहते हैं, यह व्यक्तिगत फैसला है। किसी और को हक नहीं है। कोच हो, चयनकर्ता या देश में कोई और, क्या किसी को किसी को भी यह बताने का अधिकार है कि उसे कब संन्यास लेना है और कब नहीं। यह खुद का फैसला होता है।'