इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 229 रन का विशाल टारगेट दिया है। मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी MI ने रोहित शर्मा के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। रोहित ने 50 गेंद में 81 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
गुजरात टाइटंस अगर टारगेट को हासिल नहीं कर पाती है तो खिताब की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं मुंबई इंडियंस क्वालिफायर 2 में पहुंचेगी, जहां वह फाइनल में जगह बनाने के लिए पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस? रास नहीं आता है एलिमिनेटर
GT को खराब फील्डिंग का भुगतना पड़ा खामियाजा
रोहित शर्मा दूसरे ओवर में ही आउट हो सकते थे लेकिन डीप स्क्वेयरलेग की दिशा में गेराल्ड कोएट्जी ने उनका कैच टपका दिया। अगले ओवर में उनका एक और कैच छूटा। रोहित के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर कुसल मेंडिस के पास गई लेकिन वह नहीं लपक सके। रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाकर जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पावरप्ले में 79 रन बटोरे।
प्लेऑफ के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर MI से जुड़े बेयरस्टो 22 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आठवें ओवर में आउट हुए। उन्हें साई किशोर ने पवेलियन भेजा। रोहित ने दूसरे छोर से रन गति बरकरार रखी और 28 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। नंबर 3 पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने 12वें ओवर में कोएट्जी को लगातार दो छक्के लगाए। इसके बाद उन्हें भी जीवनदान मिला। मेंडिस ने विकेट के पीछे उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि गुजरात टाइटंस को यह ज्यादा महंगा नहीं पड़ा। सूर्या को अगले ओवर की आखिरी गेंद पर साई किशोर ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों लपकवा दिया।
यह भी पढ़ें: एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की धूम, लगाई गोल्डन हैट्रिक
कप्तान पंड्या ने MI को दी धाकड़ फिनिश
सूर्या के आउट होने के बाद रोहित ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर MI की पारी आगे बढ़ाई। 17वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने स्कोर को 190 के करीब पहुंचाया। तिलक वर्मा 11 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर 194 के स्कोर पर आउट हुए। नमन धीर भी 19वें ओवर में चलते बने। कप्तान हार्दिक पंड्या ने पारी के आखिरी ओवर में 3 छक्के जड़कर MI को धाकड़ फिनिश दी। गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।