भारतीय एथलीट गुलवीर सिंह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। लंबी दूरी के धावक गुलवीर ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुलवीर ने अमेरिका के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में टेन 2025 एथलेटिक्स मीट के दौरान 10 हजार मीटर इवेंट में 27 मिनट 00.22 सेकंड का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने पिछले साल जापान के हाचियोजी में 27 मिनट 14.88 सेकंड का निकाला था, जिसे अब बेहतर कर लिया है।
नहीं तोड़ सके 27 सेकंड का बैरियर
गुलवीर को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन हासिल करने के लिए 27 सेकंड का बैरियर तोड़ना जरूरी था, लेकिन वह 0.22 सेंकड के अंतर से चूक गए। प्रत्येक लैप के लिए औसत गति से दौड़ने के बावजूद वह 27 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने के अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए। गुलवीर ने कहा, 'मैं आधी रेस पूरी होने के समय अपने लक्ष्य की गति से थोड़ा पीछे था जिससे मैं 27 मिनट से कम समय में रेस पूरी करने से चूक गया।'
26 साल के गुलवीर 10 हजार मीटर की रेस में छठे स्थान पर रहे। इस रेस को इश्माएल किपकुरुई ने जीता। उन्होंने 26 मिनट 50.21 का समय निकाला। 'द टेन' वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर का सिल्वर-लेवल प्रतियोगिता है।
यह भी पढ़ें: 5 साल पहले खेला इकलौता टी20 मैच, अब SRH ने कराया IPL डेब्यू
गुलवीर ने पिछले साल भी किया था कमाल
हांगझोउ एशियन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गुलवीर ने पिछले साल दो बार अपने नेशनल रिकॉर्ड को बेहतर किया था। उन्होंने जापान में 27 मिनट 14.88 सेकंड का समय निकालने से पहले मार्च 2024 में अमेरिका के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में ही 27 मिनट 41.81 सेकंड का समय लिया था।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'गुलवीर सिंह ने 27 मिनट 00.22 सेकेंड का समय लेकर 10 हजार मीटर के अपने नेशनल रिकॉर्ड में सुधार किया। वह शनिवार को अमेरिका में द टेन प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रहे।' उत्तर प्रदेश के रहने वाले गुलवीर ने पिछले साल 13 मिनट 11.82 सेकेंड के साथ 5000 मीटर में भी नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया