इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला सीजन (2008) एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की जीत के अलावा यह सीजन 'थप्पड़ कांड' के लिए भी जाना जाता है। दरअसल, आईपीएल के पूर्व चेयरमैंन ललित मोदी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में इस वीडियो को लीक कर दिया।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के बीच हुए आईपीएल मैच के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मारा था। हरभजन को बचे हुए सीजन के लिए आईपीएल से बैन भी कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने पुजारा को लिखा लेटर, बोले - AUS में आपने जीत की नींव रखी
श्रीसंत की पत्नी का फूटा था गुस्सा
इस वीडियो के सामने आने के बाद श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी का गुस्सा ललित मोदी पर फूट पड़ा था। अब हरभजन सिंह ने भी ललित मोदी की आलोचना की है। यह बताना जरूरी है कि जब 2008 में थप्पड़ कांड की घटना घटी थी, तब असली वीडियो टीवी पर नहीं दिखाया गया था क्योंकि उसी समय टीवी पर विज्ञापन दिखाए जाने लगे थे। जब असली वीडियो बाहर आया है तो इसमें साफ देखा जा सकता है कि श्रीसंत रोरहे हैं और उन्हें इरफान पठान और महेला जयवर्धनेजैसे खिलाड़ी सांत्वना दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: DPL 2025 में दिल्ली लायंस बनी चैंपियन, कप्तान नीतीश बने जीत के हीरो
हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा
घटना का अनदेखा वीडियो सामने आने के बाद हरभजन सिंह ने ललित मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा, 'जिस तरह से वीडियो लीक हुआ है, वह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ हो सकता है। 18 साल पहले जो हुआ था, लोग उसे भूल चुके हैं और वे लोगों को उसकी याद दिला रहे हैं।' हालांकि, हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें अपने किए पर पछतावा है और उन्हें इस पर 'शर्मिंदा' महसूस होता है।
मुझे इस पर शर्म आ रही
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'जो कुछ भी हुआ उसके लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है। हम खेल रहे थे और सबके मन में कुछ न कुछ चल रहा था। गलतियां हुईं और मुझे इस पर शर्म आ रही है। वीडियो वायरल हो गया है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मैंने कई मौकों पर कहा है कि मुझसे गलती हुई है। इंसान गलतियां करते हैं और मुझसे भी एक गलती हुई। मैंने भगवान गणेश से प्रार्थना की है कि अगर मैं दोबारा कोई गलती करूं तो मुझे माफ कर दें। गलतियां हो जाती हैं।'