logo

ट्रेंडिंग:

थप्पड़ कांड वाले मैच में हरभजन और श्रीसंत की परफॉर्मेंस कैसी थी?

आईपीएल 2008 के दौरान हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। हरभजन मुंबई इंडियंस के कप्तान थे, जबकि श्रीसंत किंग्स XI पंजाब की टीम में थे। जानिए दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा था।

Harbhajan Sreesanth Slap Gate

थप्पड़ लगने के बाद रोते श्रीसंत (बाएं), हाथ मिलाने से पहले गुस्से में हरभजन सिंह। (Photo Credit: Screengrab via Social Media)

हरभजन सिंह और एस श्रीसंत का थप्पड़ कांड वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन यानी 2008 की है। 17 साल बीत जाने के बाद इस कांड का वीडियो सामने आया हैआईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क के साथ पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान हरभजन-श्रीसंत के थप्पड़ कांड का वीडियो जारी कियाललित मोदी ने बताया कि उनके सिक्योरिटी कैमरे में यह घटना कैद हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद लोगों के जहन में फिर से आईपीएल के सबसे काले अध्याय में से एक की यादें ताजा हो गई हैं।

हरभजन ने श्रीसंत को क्यों मारा थप्पड़?

आईपीएल 2008 के 10वें मैच में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस की टीमें भिड़ी थीं। पंजाब के मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली KXIP ने मुंबई इंडियंस को 66 रन से करारी हार थमाई। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी जब हाथ मिला रहे थे, तभी हरभजन ने श्रीसंत को उल्टे हाथ से एक तमाचा जड़ दिया। हरभजन काफी गुस्से में नजर आए रहे थे।

 

वहीं श्रीसंत फूट-फूट कर सबके सामने रोने लगे। जानकारी के अनुसार, श्रीसंत ने हाथ मिलाने के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन को मुस्कुराते हुए 'हार्ड लक' कहा, जिस पर हरभजन भड़क गए और उन्होंने श्रीसंत पर हाथ उठा दिया। मैच के दौरान भी श्रीसंत की मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा से कहासुनी हुई थी। इसके अलावा शॉन पोल का विकेट लेने के बाद जिस तरह से उन्होंने आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया था, उससे मुंबई इंडियंस का खेमा काफी नाराज था।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं जूलियन वेबर, जिन्होंने नीरज चोपड़ा को फिर से हरा दिया?

 

हरभजन और श्रीसंत दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा?

मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए थे। कुमार संगाकारा ने 56 गेंद में 94 रन की पारी खेली। हरभजन सिंह ने सामने से अगुवाई करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके, जिनमें कुमार संगाकारा और माहेला जयवर्धने के बड़े विकेट शामिल थे। हालांकि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों उनकी मेहनत पर पानी फेर दी। मुंबई इंडियंस की टीम 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी और 66 रन से मैच हार गई। कोई बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। हरभजन खुद गोल्डन डक पर आउट हुए।

 

किंग्स XI पंजाब की ओर से ब्रेट ली ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 1, जबकि पीयूष चावला ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले। इरफान पठान ने भी किफायती गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में एक मेडन रखते हुए 19 रन खर्चे और 2 सफलता हासिल की। श्रीसंत ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। इससे पहले वह बल्लेबाजी के दौरान खाता नहीं खोल पाए थे। वह भी अपनी पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे थे।

 

यह भी पढ़ें: लियोनेल मेसी लेंगे संन्यास? अर्जेंटीना में चल रही विदाई की तैयारी!

थप्पड़ कांड वाले मैच में हरभजन और श्रीसंत का प्रदर्शन:

  • हरभजन - 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट
  • श्रीसंत - 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap