logo

ट्रेंडिंग:

हार्दिक पंड्या के तूफान में उड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 176.66 के स्ट्राइक रेट से 53 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

Hardik Pandya Attitude

हार्दिक पंड्या। (Photo Credit: BCCI/X

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच शुक्रवार (31 जनवरी) पुणे में खेला गया। मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 79 रन के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर भारत को मुसीबत से निकाला। हार्दिक ने 30 गेंद में 53 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। 

 

शिवम दुबे 34 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। हार्दिक और शिवम के अर्धशतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया का टोटल और बड़ा हो सकता था लेकिन हार्दिक 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उनके जाने के बाद अंतिम 2 ओवर में 15 रन ही आए। अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पांचवीं अर्धशतकीय पारी के दौरान हार्दिक ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। 

 

 

डेथ ओवर्स के किंग बने हार्दिक


हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरेशनल में डेथ ओवर्स (16-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा। हार्दिक के नाम टी20 इंटनरेशनल के आखिरी पांच ओवरों में 174.23 के स्ट्राइक रेट से 1068 रन हो गए हैं। वहीं कोहली ने 192.54 के स्ट्राइक रेट से 1032 रन बनाए थे। कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में हार्दिक लंबे समय तक टॉप पर रह सकते हैं। 

 

टी20I के डेथ ओवर्स में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। अपनी फिनिशिंग क्षमता के लिए जाने जाने वाले धोनी ने 16-20 के बीच 152.02 के स्ट्राइक रेट से 1014 रन बटोरे।

 

यह भी पढ़ें: कन्कशन सब्स्टीट्यूट का मास्टरमाइंड कौन? हर्षित राणा ने किया खुलासा

 

भारत ने जीती सीरीज

 

हार्दिक और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 166 रन पर ही रोक दिया। 15 रन से मुकाबला अपने नाम कर सूर्या ब्रिगेड ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद नागपुर, कटक और अहमदाबाद में 3 वनडे मैच होंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap