logo

ट्रेंडिंग:

हैरी ब्रूक ने टीम इंडिया का किया ऐसा हाल, कभी नहीं भूलेंगे सिराज!

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट की चौथी पारी में 91 गेंद में शतक ठोका। उन्हें मोहम्मद सिराज ने 19 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान दिया था।

Harry Brook Century

हैरी ब्रूक। (Photo Credit: PTI)

हैरी ब्रूक ने ओवल टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 91 गेंद में शतक जड़ दिया है। ब्रूक का यह तूफानी शतक उस समय आया है, जब इंग्लैंड टीम 374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुश्किल में नजर आ रही थी। 106/3 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे 26 साल के ब्रूक ने आते ही बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए।

 

उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में आकाश दीप के खिलाफ लगातार गेंद पर चौका और छक्का जड़ा। हालांकि अगले ओवर में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने फंसा लिया था। प्रसिद्ध की छोटी गेंद को गेंद को उन्होंने पुल करने का प्रयास किया जो बल्ले पर सही से नहीं आई और फाइन लेग की दिशा में हवा में टंग गई। 

 

मोहम्मद सिराज ने आराम से अपना समय लिया और दोनों हाथों से कैच लपक लिया लेकिन वह बाउंड्री लाइन का ध्यान नहीं रख पाए। कैच लेने के बाद सिराज का पैर बाउंड्री लाइन से टकरा गया। वह अपना मुंह छिपाते दिखे। इधर प्रसिद्ध जश्न मनाना शुरू कर चुके थे लेकिन उन्होंने जैसे ही पता चला कि सिराज से गलती हो गई है, उनकी खुशी गम में बदल गई। 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे ब्रूक को बहुमूल्य जीवनदान तो मिला ही उनके खाते में 6 रन भी जुड़े। 

 

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ फिर चले जो रूट, अर्धशतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड

 

ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजों की बजाई बैंड

हैरी ब्रूक ने जीवनदान मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और उनकी चौतरफा धुनाई की। उन्होंने वनडे स्टाइल में 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद ब्रूक ने भारतीय गेंदबाजी के साथ खिलवाड़ करते हुए आतिशी शतक पूरा करके ही दम लिया। टी-ब्रेक से ठीक पहले वह 98 गेंद में 111 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जमाए। ब्रूक का विकेट आकाश दीप को मिला।

 

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में पाकिस्तानी अंपायर की नीयत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

 

भारत सीरीज हार की कगार पर

हैरी ब्रूक ने आउट होने से पहले जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को रिकॉर्ड जीत की के करीब पहुंचा दिया है। ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड टीम रिकॉर्ड रन चेज से महज 57 रन दूर है। टी-ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 317/4 है। जो रूट 98 रन पर नाबाद हैं। उनके साथ क्रीज पर जैकब बेथेल खड़े हैं। इंग्लैंड टीम यह मुकाबला जीतते ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap