चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार हार रही पाकिस्तान की टीम को आखिरकार जीत मिल गई है। उन्हें यह संजीवनी वाली जीत दिलाई है 22 साल के युवा ओपनर हसन नवाज ने, जिन्होंने 44 गेंद में शतक जड़कर बाबर आजम का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। हसन नवाज 45 गेंद में 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 205 रन के टारगेट को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की लगाई नैया पार
5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम हार गई थी। टी20 टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर करने के बाद मिल रही हार से मैनेजमेंट की चौतरफा आलोचना हो रही थी। सीरीज में पाकिस्तान को जीवित रहने के लिए शुक्रवार (21 मार्च) को तीसरे टी20 में हार हाल में जीत की जरूरत थी। इतने भारी दबाव के बीच 22 साल के हसन नवाज ने करिश्माई पारी खेली। विशाल टारगेट का पीछा करते हुए उन्होंने मोहम्मद हारिस के साथ पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 74 रन की साझेदारी की।
हारिस 20 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर जैकब डफी का शिकार बने। पावरप्ले खत्म होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 75/1 था, जो टी20 इंटरनेशनल के पहले 6 ओवर में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। यहां से और हसन नवाज और कप्तान सलमान अली आगा की जोड़ी ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए पाकिस्तान को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। सलमान आगा 31 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए। हसन ने 44 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। वह पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज टी20I शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49 गेंद में शतक जड़ा था।
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर 2 के खिलाड़ी को हराने वाला भारतीय कौन है?
कौन हैं हसन नवाज?
दाएं हाथ के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज हसन नवाज ने इसी सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। उन्होंने पहले मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। हालांकि उनका खाता नहीं खुल सका था। दूसरे मैच में भी वह जीरो पर आउट हो गए थे। हालांकि अब तीसरे मैच में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे पाकिस्तान की टीम में एक नई जान आ सकती है। हसन नवाज पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने अब तक 11 फर्स्ट क्लास, 5 लिस्ट-ए और 23 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही शतक निकला था। हालांकि इंटनरेशनल मंच पर उन्होंने अपनी तीसरी ही पारी में शतक ठोक सनसनी मचा दी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले BCCI ने बदला नियम, 4 साल पुराना बैन भी हटाया