साल था 1896। दुनियाभर में पहली बार ओलंपिक खेलों का महाकुंभ लगा था। 6 से 15 अप्रैल 1896 तक चले इन खेलों में तब 12 देशों के 280 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। पेरिस ओलंपिक 2024 में ही कुल 40 खेलों को शामिल किया गया था। भारत उन देशों में शुमार है जहां, क्रिकेट से लेकर खोखो और कबड्डी तक को ओलंपिक में शामिल करने की मांग उठाता रहा है। आखिर कभी सोचा है कि किसी खेल के ओलंपिक में शामिल होने की शर्तें कौन सी होती हैं? अगर नहीं तो आइए जानते हैं।
ओलंपिक खेलों में शामिल होने की मंजूरी, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) देती है। जब IOC से किसी खेल को मंजूरी मिल जाती है, तब इंटरनेशनल स्पोर्ट फेडरेशन (IF) से उस खेल को मंजूरी लेनी होती है। उस खेल में वर्ल्ड एंटी डोपिंग कोड और खेलों से जुड़े कुछ वैश्विक नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया जाता है। ओलंपिक चार्टर में दर्ज शर्तों का पालन करना, खेल प्राधिकरणों के लिए तब अनिवार्य हो जाता है।
ऐसा भी हो सकता है कि किसी खेल को IOC मान्यता दे लेकिन तब भी ओलंपिक के दौरान उस खेल को शामिल न किया जाए। बॉलिंग और चेस दोनों को IOC ने मंजूरी दी है लेकिन इन खेलों का आयोजन ओलंपिक में नहीं होता है। किसी खेल को IOC में खेले जाने के लिए इंटरनेशनल स्पोर्ट फेडरेशन की सिफारिश की जरूरत पड़ती है।
ओलंपिक में कैसे शामिल होते हैं खेल?
स्पोर्ट फेडरेशन की ओर से IOC के लिए अप्लाई किए जाने के बाद यह IOC पर ही निर्भर है कि वह खेल को ओलंपिक में शामिल होने की मंजूरी दे या न दे। IOC ऐसे खेल को अलग-अलग श्रेणियों में रख सकता है। कुछ खेलों को ओलंपिक अनुशासन के तौर पर मंजूरी देता है, कुछ खेलों को किसी स्पोर्ट के अलग प्रकार के तौर पर चिह्नित करता है, कुछ खेलों को अलग इवेंट के तौर पर मान्यता देता है। पहले ट्रिएथलॉन को स्पोर्ट्स के तौर एंट्री मिली थी। 2000 में सिडनी में हुए खेलों के दौरान इसे मंजूरी मिली। महिलाओं की कुश्ती को भी रेसलिंग में एथेंस गेम्स के तौर पर एंट्री मिली। ट्रैक एंड फील्ड श्रेणी में महिलाओं के पोल वॉल्टिंग को शामिल किया गया।
क्या होती है ओलंपिक खेलों की शर्तें?
जब इंटरनेशनल फेडरेशन अपनी याचिका IOC के सामने पेश करता है तब उस पर निर्णय ओलंपिक चार्टर के हिसाब से ही लिया जाता है। ओलंपिक गेम्स में शामिल होने के लिए किसी खेल का कम से कम 4 महाद्वीपों के 75 देशों में खेला जाना अनिवार्य होता है। महिलाओं से जुड़े खेल अगर 3 महाद्वीपों के 40 देशों में खेले जाते हों तो उन्हें मान्यता मिल सकती है।
साथ ही ये भी शर्त होती है कि यह खेल आधुनिक परंपराओं के हिसाब से हो और ओलंपिक के वैश्विक नियमों के खिलाफ न हो। ओलंपिक खेलों में बौद्धिक और मशीनों के सहारे खेले जाने वाले खेलों को दूर रखा गया है। ओलंपिक में कार रेसिंग और चेस जैसे खेलों को दूर रखा गया है।
ओलंपिक संघ कुछ नए खेलों को इजाजत देने पर विचार कर रहा है। ओलंपिक में बेसबॉल और सॉफ्ट बॉल को भी शामिल किए जाने की वकालत की जाती है। कुछ पुराने ओलंपिक खेलों को बाहर कर दिया गया है। दशकों से पोलो, पावर बोटिंग, रैकेट, वाटर स्कीइंग जैसे खेलों को बाहर रखा गया है।