इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव करने जा रही है। आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2027-29 चक्र में चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने के लिए तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के आगामी टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए इस फैसले का बड़ा कारण माना जा रहा है।
साउथ अफ्रीका ने पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में WTC 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था। हालांकि WTC 2025-27 चक्र में वह सिर्फ 14 टेस्ट मैच ही खेलेगी। दूसरी ओर भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 20 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलेंगे। साउथ अफ्रीकी टीम ने WTC 2023-25 चक्र में भी भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तुलना में काफी कम टेस्ट मैच खेले थे।
यह भी पढ़ें: बॉल टेंपरिंग मामले में अश्विन को मिली क्लीन चीट, TNPL ने क्या कहा?
छोटे देशों को होगा फायदा
टेस्ट मैच को 4 दिन का करने से छोटे देशों को अधिक टेस्ट और लंबी सीरीज खेलने में मदद मिलेगी। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड परंपरागत रूप से चले आ रहे पांच दिवसीय टेस्ट मैच खेल सकते हैं। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में WTC फाइनल के दौरान चर्चा में आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने 2027-29 के WTC चक्र के लिए चार दिवसीय टेस्ट के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था।'
इस रिपोर्ट में कहा गया है, 'इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए पांच दिवसीय मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की अनुमति होगी। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की शुरुआत शुक्रवार को हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के साथ होगी।'
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में होगी हर्षित राणा की एंट्री? BCCI ने इंग्लैंड में रोका!
2017 में मिली थी चार दिवसीय टेस्ट मैच की मंजूरी
आईसीसी ने पहली बार 2017 में द्विपक्षीय मुकाबलों के लिए चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी। इंग्लैंड ने 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट के बाद पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला था। रिपोर्ट के अनुसार, 'कई छोटे देश समय और लागत के कारण टेस्ट मैचों की मेजबानी करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं, लेकिन चार दिवसीय टेस्ट मैच शुरू होने से तीन टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज तीन सप्ताह से भी कम समय में खेली जा सकेगी।'
द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, 'समय को बर्बाद करने से बचने के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों में खेल के समय को 90 ओवर प्रतिदिन से बढ़ाकर न्यूनतम 98 ओवर कर दिया गया है।' रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'WTC चैंपियन बनने के बावजूद साउथ अफ्रीका के नीरस शेड्यूल ने इस मुद्दे को और उजागर किया और इसके बाद बदलाव की जरूरत महसूस की गई।' बता दें कि WTC 2025-27 पांच दिवसीय मैचों के मौजूदा फॉर्मेट के तहत ही खेली जाएगी।