logo

ट्रेंडिंग:

ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने के बाद क्या बोले जसप्रीत बुमराह?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। बुमराह पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर-1 पर रहे थे।

Jasprit Bumrah Test

जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: BCCI/X)

जसप्रीत बुमराह को बड़ा सम्मान मिला है। भारतीय तेज गेंदबाज को आईसीसी ने मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है। बुमराह ने पिछले साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए थे। उन्होंने 13 मैचों में 14.92 की हैरतअंगेज औसत से 71 विकेट झटके थे। बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के लिए साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर घोषित किया गया है। 

 

टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले छठे भारतीय बने

 

जसप्रीत बुमराह ने 2024 में घरेलू और विदेशी जमीन पर बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था। उन्होंने साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 32 विकेट झटके थे। पूरे साल धमाल मचाने के बाद बुमराह का टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना जाना तय माना जा रहा था। आईसीसी ने 27 जनवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी। 

 

बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले छठे भारतीय बने हैं। राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), आर अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) को भी यह अवॉर्ड मिल चुका है। बुमराह टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। 

 

अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले बुमराह?

 

जसप्रीत बुमराह ने जो रूट, हैरी ब्रूक और कामिंदु मेंडिस को पछाड़कर साल 2024 के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड अपने नाम किया। अवॉर्ड जीतने के बाद बुमराह ने कहा, 'आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिलने पर बहुत खुश हूं। ये फॉर्मेट मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। ऐसे में आईसीसी से यह सम्मान मिलना खुशी की बात है। पिछला साल मेरे लिए बहुत खास रहा। मैंने बहुत सारी चीजें सीखीं और मैच भी जीते।'

 

 

बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के विकेट को साल 2024 का सबसे स्पेशल विकेट करार दिया। उन्होंने पोप को विशाखापट्टनम टेस्ट में पंजा तोड़ यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया था। बुमराह ने कहा, 'पिछले साल कई विकेट स्पेशल रहे लेकिन वाइजैग में ओली पोप का विकेट बेहद खास था। उस विकेट की वजह से मैच का मोमेंटम बदल गया था।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap