logo

ट्रेंडिंग:

भारत के सभी मैच दुबई में होने पर उठे सवाल, ICC की क्या है मजबूरी?

टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। इसे लेकर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं कि भारतीय टीम को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिल रहा है।

Team India

भारतीय टीम। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को धूल चटकार नॉक आउट में जगह बना ली है। सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ब्रिगेड अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। टूर्नामेंट के लिहाज से इस मैच का कोई खास मतलब नहीं बचा है। क्योंकि कीवी टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को जीत मिले या हार, उसे 5 मार्च को लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेलना होगा। वहीं टीम इंडिया पहला सेमीफाइनल दुबई में खेलेगी।

 

टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत ने पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसके अनुसार, भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो यह मुकाबला भी दुबई में ही होगा। 

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 

भारत के सभी मैच दुबई में होने पर उठे सवाल

 

क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भारत के सभी मैच दुबई में होने पर सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि टीम इंडिया को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिल रहा है। वहीं बाकी टीमों को पाकिस्तान के अलग-अलग मैदान पर खेलने के लिए ट्रेवल करना पड़ा रहा है। इस मामले पर पैट कमिंस ने कहा था, 'यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिल रहा है। उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक वेन्यू पर खेलने का स्पष्ट फायदा मिल रहा है।' कमिंस चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं।

 

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स माइकल अथर्टन और नासिर हुसैन का मानना है कि भारत को घर जैसी परिस्थितियों का जबरदस्त लाभ मिल रहा है। अथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर कहा कि भारतीय टीम ने दुबई की पिच को देखते हुए बहुत ही स्मार्ट तरीके से स्क्वॉड का चयन किया। 

 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर

 

भारत के स्क्वॉड में शामिल हैं 5 स्पिनर

 

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में 5 स्पिनरों को रखा गया है। अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दोनों मैच खेलने का मौका मिला है। वहीं वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर बेंच पर ही रहे। अथर्टन ने कहा कि भारत को शायद पता होगा कि दुबई की पिच कैसी होगी, इसीलिए उन्होंने ऐसा स्क्वॉड चुना। अथर्टन की बातों पर नासिर हुसैन ने भी सहमति जताई।

 

ICC ने दुबई में क्यों रखे भारत के सभी मैच?

 

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से काफी पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब आईसीसी ने चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए बजट (544 करोड़ रुपए) को मंजूरी दी तो उसने पाकिस्तान से बाहर होने वाले मैचों के लिए अतिरिक्त राशि जारी किए। इसमें हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले आयोजन से जुड़ी सभी लागतें शामिल थीं। ऐसे में समझा जा सकता है कि खर्च का ज्यादा बोझ नहीं उठाना पड़े, इसलिए आईसीसी ने भारत के सभी मैच एक ही वेन्यू (दुबई) पर शेड्यूल किए।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap