6 फिट 5 इंच हाइट और हवा से बात करती गेंदें। 2018 में क्रिकेट से नाता जोड़ने वाले बांग्लादेश के इस 22 साल के तेज गेंदबाज ने छोटे से इंटरनेशनल करियर में अपनी रफ्तार से वो शोहरत हासिल कर ली है, जिसकी कल्पना हर पेसर करता है। टेस्ट क्रिकेट में कहर ढाने के बाद ODI में डेब्यू का मौका मिला तो इतनी तेज गेंद डाली कि बांग्लादेश के लिए रिकॉर्ड बन गया। बात हो रही है नाहिद राणा की जिन्होंने 11 नवंबर 2024 को अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 150.9 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर इतिहास रच दिया था। इससे पहले किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज ने इतनी तेज गेंद नहीं फेंकी थी।
कैन हैं नाहिद राणा?
नाहिद राणा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी गति के लिए जाने जाते हैं। नाहिद बांग्लादेश के उन चुनिंदा गेंदबाजों में हैं, जो 140 से ज्यादा की स्पीड से लगातार बॉलिंग कर सकते हैं। देश के उत्तर-पश्चिमी बॉर्डर चपाई-नवाबगंज से आने वाले नाहिद को 2019 में पूर्व टेस्ट गेंदबाज आलमगीर कबीर ने टेप-टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलते देखा था। कबीर इस युवा गेंदबाज की गति से बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने नाहिद की बॉलिंग तकनीक में सुधार किया, जिससे नाहिद को गति बढ़ाने में मदद मिली। नाहिद की बॉलिंग ऐक्शन बेहद स्मूथ है और उनका फॉल-थ्रू भी बढ़िया है।
नाहिद राणा ने घरेलू क्रिकेट में 2022-23 सीजन में 41 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से बुलावा आया। नाहिद ने 22 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। इस मैच के पहले ही दिन उन्होंने 3 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी। पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में नाहिद ने अहम भूमिका निभाई थी। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने बाबर आजम और शान मसूद समेद 4 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सुर्खियां बटोरी थीं। नाहिद ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 20 विकेट झटके हैं।
भारत के लिए बन सकते हैं खतरा
नाहिद के पास कुल 3 ही वनडे मैचों का अनुभव है लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। बांग्लादेश की टीम भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में है। भारत और बांग्लादेश की टक्कर 20 फरवरी को होगी। यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। दुबई की धीमी पिचों पर नाहिद अपनी हाइट और अतिरिक्त गति से घातक साबित हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहना होगा। वह लिस्ट-ए यानी 50 ओवर फॉर्मेट में महज 13 मैच में 30 विकेट झटक चुके हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI की मनमानी पर ICC को आया गुस्सा! ऐक्शन लेने की दी धमकी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शान्टो (कप्तान), सैम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, महमुदउल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमॉन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।