आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। दोनों टीमें कराची नेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रहा है। उसने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर खिताब जीता था। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम साल 2000 में चैंपियन बनी थी। कीवी टीम ने भी फाइनल में भारत को ही मात दी थी।
डराने वाले हैं न्यूजीलैंड के आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की तीन बार भिड़ंत हुई है। तीनों मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में पाकिस्तान घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीत पाने का कलंक मिटाने उतरेगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें आखिरी बार 2009 के सेमीफाइनल में आमने-सामने हुई थीं। जोहान्सबर्ग में खेले गए उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 234 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 13 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: USA ने तोड़ा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
फॉर्म में है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान में ट्राई सीरीज जीता था। टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। 2023 की शुरुआत से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें कीवी टीम ने 5 जीते हैं। वहीं पिछले 4 मैचों की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 3 में जीत दर्ज की है। कीवी टीम की हालिया फॉर्म अच्छी है लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सियर्स चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं रिचन रवींद्र पहले मैच में खेलेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। दूसरी ओर हारिस रऊफ की वापसी से पाकिस्तान को मजबूती मिली है। रऊफ ट्राई सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि वह फिट हो गए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत के झंडे से इतनी नफरत? गद्दाफी स्टेडियम में नहीं दिखा तिरंगा
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
पाकिस्तान: बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग/रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी और विलियम ओरूर्क