19 फरवरी से शुरू हो रही ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी। इसके बाद रोहित शर्मा ब्रिगेड की टक्कर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी। यह महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।
दुबई लैंड करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार हासिल करने के लिए भारतीय टीम ने कमर कसनी शुरू कर दी है। रविवार (16 फरवरी) को भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी एकेडमी में जमकर पसीना बहाया। इस बीच ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या से अनजाने में एक ऐसी गलती हो गई जिसका खामियाजा ऋषभ पंत को भुगतना पड़ सकता है। दरअसल, बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे पंड्या के एक शॉट पर पंत चोटिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI ने क्यों कसी खिलाड़ियों पर नकेल? सामने आया पूरा सच!
टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन
हार्दिक पंड्या ने गेंद को स्लैश किया था, जो सीधे जाकर पंत के बाएं घुटने पर लग गई। इसके बाद पंत जमीन पर गिर गए। मेडिकल टीम तुरंत उनके पास पहुंची। पंत के घुटने पर आइस पैक लगाया गया। पंत के उसी घुटने में चोट लगी है जो भयानक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से चोटिल हो गई थी।
बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पट्टी बांधकर बैटिंग प्रैक्टिस की। हालांकि वह चलते समय असहज लग रहे थे। प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऋषभ पंत की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान, 22 मार्च से शुरू होगा नया सीजन
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती