logo

ट्रेंडिंग:

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शाहिद अफरीदी ने कही मिर्ची लगने वाली बात!

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऐसी बात कही है, जो युवा खिलाड़ियों को पसंद नहीं आएगी।

India vs Pakistan

भारत बनाम पाकिस्तान। (Photo Credit: PCB/X)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होनी है। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के आयोजन पर सहमति बनी। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है।

 

अफरीदी ने कही मिर्ची लगने वाली बात

 

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होती हैं, तो रोमांच चरम पर होता है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच जीतने के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में गहमागहमी भी देखने को मिलती है। हालांकि हाल के भारत-पाक के कुछ मैचों में खिलाड़ियों का एक-दूसरे के प्रति दोस्ताना व्यवहार सामने आया है, जिस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ी बात कही है।

 

एक चर्चा के दौरान अफरीदी ने मॉडर्न प्लेयर्स में आक्रामकता की कमी पर कहा, 'आज कल के प्लेयर्स सब, मैक्डोनाल्ड, KFC वाले हैं।'  दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान का रिश्ता मियां-बीवी (पति-पत्नी) की तरह है। सुबह में झगड़ते हैं और शाम को एक साथ खाना खाते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने फिर हिलाया बाबर आजम का सिंहासन, बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज

 

'जहां भी इंडिया खेल रही है...'

 

एक कार्यक्रम के दौरान भारत के पाकिस्तान नहीं आने पर अफरीदी ने कहा, 'इंडिया नहीं आई अब उनको मैं क्या कहूं वो नहीं आई तो आना चाहिए था। बिल्कुल आना चाहिए था जब दुनिया की सारी टीमें आ रही हैं तो इंडिया क्यों नहीं आ रही है। अब ये हो गया। जहां भी इंडिया खेल रही है पाकिस्तान का काम है अच्छा परफॉर्म करे उनके खिलाफ और जीत एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से हमारे चार-पांच सूबे हैं, वो पाकिस्तान के झंडे के नीचे आ जाते हैं खुशी होती है। मेरा ख्याल है जिम्मेदारी पाकिस्तान की टीम के ऊपर और हर खिलाड़ी के ऊपर बहुत रहेगी।'

 

अफरीदी ने आगे कहा, 'जहां तक चैंपियंस ट्रॉफी का सवाल है मैं समझता हूं कि सारी टीमें बहुत तैयारी के साथ आई हैं। तो पाकिस्तान टीम को बैटिंग, बॉलिंग और खासकर फील्डिंग के अंदर तीनों ही क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। तब जाकर आप मैच जीतेंगे। बेशक इंडिया है, बांग्लादेश है, न्यूजीलैंड है तो सभी मजबूत टीमें हैं। मेरी ख्वाहिश है पाकिस्तान फाइनल खेले चैंपियंस ट्रॉफी में, लेकिन उसके लिए तीनों चीजों में परफॉर्मेंस करना पड़ेगा।'

 


चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें

 

पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील,  सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद, 

 

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap