टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि इसके अगले ही दिन रोहित को झटका लगा है।
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है। 12 सदस्यीय स्क्वॉड की कमान न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर के हाथों में सौंपी गई है। सैंटनर ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को फाइनल तक का सफर तय कराया था। आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में कीवी टीम के 4 प्लेयर चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने आखिरकार ले ही लिया फैसला! संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट
कोहली समेत 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल
आईसीसी ने टूर्नामेंट की बेस्ट टीम में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है, जबकि अक्षर पटेल को 12वां खिलाड़ी बनाया गया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमरजई टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाने में कामयाब रहे।
आईसीसी की 12 सदस्यीय चैंपियंस ट्रॉफी टीम में सिर्फ 3 ही देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। मेजबान पाकिस्तान समेत बाकी 5 देशों के एक भी प्लेयर को जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: PCB ने शुरू किया नया बखेड़ा, ICC से करेगा इस बात की शिकायत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट: रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह ओमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल