logo

ट्रेंडिंग:

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया कमजोर क्यों? रिकी पोंटिंग ने बताया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के सामने एक जैसी चुनौतियां हैं। इसे लेकर एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं, आइए जानते हैं।

Ricky Ponting and Virat Kohli

रिकी पोटिंग और विराट कोहली. (File Photo Credit: Social Media)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें टिकी हैं। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत का प्रदर्शन अभी तक सर्वश्रेष्ठ रहा है। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराने वाली टीम रोहित शर्मा के सामने अब बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई टीम है।

साल 2023 के बाद से दोनों टीमें ODI में एक-दूसरे से नहीं भिड़ी हैं। 2 साल में दोनों टीमों में अहम बदलाव हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में वर्चस्व था, अहमदाबाद में भारत पर यह टीम भारी पड़ी थी लेकिन अब भी दुनिया को उम्मीद है कि भारत बेहतर करेगा।

भारत क्यों जीत सकता है, रिकी पोंटिंग ने बताया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोटिंग को भरोसा है कि भारत इस मैच में कमाल कर सकता है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत इस मैच में प्रबल दावेदार है। अब उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे हमेशा प्रैक्टिस में रहते हैं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को दुबई आना है, तैयार होना है।'

भारत अभी तक अजेय है, ऑस्ट्रेलिया पर पड़ेगा दबाव!

भारत ग्रुप 'ए' का टॉप खिलाड़ी है, अब तक अजेय रहा है। ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भारत की तुलना में कमजोर है। भारत वर्ल्डकप में मिली हार का बदलना लेने की कोशिश करेगा। क्या यह भारतीय खिलाड़ियों के लिए किसी मोटिवेशन की तरह देखा जाएगा? इस सवाल के जवाब में रिकी कहते हैं, 'उनके पास अब कई अनुभव हैं। अब उनके पास एक अलग कोच है। हो सकता है कि वे इसके बारे में बात भी न कर रहे हों। ऐसा हो सकता है कि वे इसे मोटिवेशन के तौर पर लें।'


क्यों भारतीय टीम से रिकी पोंटिंग को ज्यादा हैं उम्मीदें?
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 44 रनों से जीत हासिल की थी। भारत ने कम रन स्कोर पर भी न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया। रिकी पोटिंग का कहना है कि यही भारत के लिए बड़ी उम्मीद भी है। 

उन्होंने कहा, 'उन्हें मोमेंटम शिफ्ट करने के लिए रास्ता तलाशना होगा। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शानदार खेला है। उन्होंने बेहतर काम किया है। जब वे मुश्किलों में थे, तब भी वे चुनौती ही बने रहे।'

भारत को क्यों ज्यादा ध्यान देने की है जरूरत?

रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत की बैटिंग में गहराई है। वे विरोधियों के लिए हमेशा बड़ी चुनौती रहे हैं, अगर उनके स्टार खिलाड़ी भी न खेल पाएं, तब भी यह टीम विरोधियों के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, 'अगर विराट न चलें, रोहित न चलें, उनके पास श्रेयस अय्यर हैं। अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं। ये संकट में भी काम आ सकते हैं।'


'ऑस्ट्रेलिया को हल्के में न ले भारत...'
रिकी पोटिंग ने कहा है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया को हल्की टीम समझने की गलती न करे। उन्होंने कहा कि अहम मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहेगा। उन्होंने कहा, 'भारत अच्छी शुरुआत करेगा। ऐसे वक्त में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतती है तो ज्यादा बेहतर कर सकती है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap