• CITY OF LONDON 16 Jul 2025, (अपडेटेड 16 Jul 2025, 3:41 PM IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के कारण ICC ने इंग्लैंड के WTC प्वाइंट टेबल से 2 प्वाइंट काट लिए हैं। साथ ही इंग्लैंड पर जुर्माना भी लगाया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम, Photo Credit: PTI
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2025-27) प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम के 2 अंक काट लिए हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच यानी लॉर्ड्स टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड की टीम के प्वाइंट काटे गए। प्वाइंट कटने का असर प्वाइंट्स टेबल में दिखा, जहां इंग्लैंड की टीम एक पायदान नीचे खिसक गई है। प्वाइंट टेबल में दो दिन में यह दूसरा बड़ा बदलाव है। तीसरे टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई थी लेकिन आईसीसी की कार्रवाई के बाद अब वह नीचे खिसक गई है।
इसके अलावा, इंग्लैंड की टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। इंग्लैंड की टीम पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया। यह मैच इंग्लैंड ने 22 रन से जीता था।
ICC के अनुसार, मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इंग्लैंड पर यह जुर्माना लगाया क्योंकि उनकी टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। हालांकि, भारतीय टीम अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम के खाते में प्वाइंट्स 24 से घटकर 22 हो गए हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। इस कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इंग्लैंड पर जुर्माना लगाया और प्वाइंट्स काट लिए। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की न्यूनतम ओवर स्पीड से संबंधित धारा 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।' इंग्लैंड ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे। इसलिए उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया।
आईसीसी ने बयान में आगे कहा, 'इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम होने पर टीम का प्रत्येक ओवर के लिए एक प्वाइंट काट दिया गया है।' इस तरह से इंग्लैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कुल अंकों में से दो अंक काट दिए गए हैं।
एक दिन पहले ही बदली थी टेबल
इंग्लैंड, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में एक दिन पहले ही दूसरे पायदान पर पहुंचा था। लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के साथ ही इंग्लैंड का प्वाइंट पर्सेंट 66.67 पर्सेंट हो गया था और टीम के 24 प्वाइंट हो गए थे। अब जब आईसीसी ने इंग्लैंड पर यह कार्रवाई की है तो एक बार फिर प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है। इंग्लैंड की टीम को दो प्वाइंट का नुकसान हो गया है और वह एक पायदान नीचे खिसक गई है।
श्रीलंका को हुआ फायदा
डब्ल्यूटीसी टेबल में इंग्लैंड के प्वाइंट्स 24 से घटकर 22 हो गए हैं। इस कारण उनका प्वाइंट पर्सेंट 66.67 पर्सेंट से घटकर 61.11 पर्सेंट रह गया है। इसका फायदा श्रीलंका को हुआ है। श्रीलंका का प्वाइंट पर्सेंट 66.67 है और वह इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल
ऑस्ट्रेलिया अब तक अपने तीनों मैच जीतकर 100 पर्सेंट प्वाइंट के साथ डब्ल्यूटीसी टेबल में सबसे ऊपर है। इस टेबल में भारत का प्वाइंट पर्सेंट 33.33 है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम की गलती मान ली है और जो सजा मिली है उसको भी स्वीकार कर लिया है। इंग्लैंड पर ग्राउंड अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, तीसरे अंपायर अहसान रजाऔर चौथे अंपायर ग्राहम लॉयड ने आरोप लगाए थे। इंग्लैंड ने अपनी गलती मान ली तो इसमें औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इंडिया की टीम महज 22 रनों से चूक गई। पांच मैचों की इस सीरीज में इंडिया अब 1-2 से पीछे है। इंग्लैंड ने भारत पर 2-1 से बढ़त बना ली है।