भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद ICC अवॉर्ड्स 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए 4 खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल का नाम नहीं है। यशस्वी इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं, जिसमें 2 दोहरे शतक शामिल हैं।
यशस्वी के साथ हो गया 'खेला'
2024 में धांसू प्रदर्शन के बावजूद यशस्वी को आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया। उनसे कम रन बनाने वाले दो खिलाड़ियों - इंग्लैंड के हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिन्दु मेंडिस को अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। ब्रूक ने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 55 की औसत से 1100 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। वहीं मेंडिस ने 9 टेस्ट में 66.30 की औसत से 1049 रन बटोरे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं।
बुमराह-रूट के बीच टक्कर
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के जो रूट को भी नॉमिनेट किया गया है। रूट जहां इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तो बुमराह विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर हैं। रूट ने 17 टेस्ट मैचों में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए हैं। 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने की उपलब्धि रूट के ही नाम है। इस साल रूट के बल्ले से 6 शतक निकले हैं।
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में 13 मैचों में 14.92 की औसत से 71 विकेट झटके हैं। उनकी हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 4 टेस्ट मैचों में 30 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की रेस में बुमराह और रूट सबसे आगे माने जा रहे हैं।