• DUBAI 20 Aug 2025, (अपडेटेड 20 Aug 2025, 6:43 PM IST)
भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के एक पायदान फिसलने से रोहित को फायदा हुआ।
रोहित शर्मा। (Photo Credit: BCCI/X)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। ICC की हालियारैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर-2 ODI बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित नेबिना खेले ही एक पायदान की छलांग लगाई है। दरअसल, पाकिस्तान के बाबर आजम हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडेसीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिससे उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा।बाबर दूसरे नंबर से फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं रोहित नंबर 3 सेएक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित-कोहली का नाम रैंकिंग से हुआ था गायब
ICC ने रैंकिंगअपडेट करने में बड़ा ब्लंडर कर दिया था। बल्लेबाजों की ODIरैंकिंग से कुछ समय के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम गायब हो गए थे, जिससे दोनों की संन्यास की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि ICC ने जल्द ही अपनी गलती सुधारी और उन्हें रेटिंगपॉइंट्स के अनुसार रैंकिंग दी। समझा जा रहा है कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की वनडे में बादशाहत कायम है। वह 784 रेटिंगपॉइंट्स के साथ नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं रोहित 756 रेटिंगपॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली के पास 736 रेटिंगपॉइंट्स हैं और वह चौथे पायदान पर काबिज हैं। इन तीनों के अलावा श्रेयसअय्यर भी टॉप-10 में शामिल हैं। श्रेयस (704 रेटिंगपॉइंट्स) आठवें स्थान पर हैं।
साउथअफ्रीका के लेफ्टआर्मस्पिनर केशव महाराज ने फिर से नंबर-1 वनडे गेंदबाज का ताज हासिल कर लिया है। उन्होंने मंगलवार (19 अगस्त) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट झटके थे, जिससे रैंकिंग में उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ। केशव महाराज इससे पहले नवंबर 2023 में नंबर-1 वनडे गेंदबाज बने थे।
वनडे गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं। कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं, जबकि रवींद्रजडेजा नौवें पायदान पर हैं।