इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (26 फरवरी) को वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की धूम रही। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर विराट कोहली ने टॉप-5 में एंट्री ले ली है। कोहली एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। उनके पास 743 रेटिंग पॉइंट्स हैं। शुभमन गिल ने नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमाया हुआ। गिल के रेटिंग पॉइंट्स में उछाल देखने को मिला है। उनके रेटिंग पॉइंट्स 796 से बढ़कर 817 से हो गए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा नंबर 3 पर बने हुए हैं। हालांकि उन्हें 4 रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा है। बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं।
यह भी पढ़ें: 2.5 साल कम कर दी उम्र! लक्ष्य सेन पर लगे आरोप की पूरी कहानी
ताजा रैंकिंग में बाबर आजम का क्या है हाल?
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम नंबर-2 बरकरार हैं लेकिन उन्हें 3 रेटिंग पॉइंट्स का नुकसान हुआ है। उनके रेटिंग पॉइंट्स 773 से गिरकर 770 पहुंच गए हैं। बाबर और रोहित के बीच 13 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन 749 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड के विल यंग 8 पायदान की छलांग के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं बेन डकेट (17वें स्थान पर) और रचिन रवींद्र (24वें स्थान पर) की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है। केएल राहुल दो पायदान चढ़कर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा में चूक? सैकड़ों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
केशव महाराज को एक स्थान का फायदा
गेंदबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज एक स्थान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्टज भी दो पायदान की छलांग लगाकर नंबर 4 पर आ गए हैं। मैट हैनरी (छठे स्थान पर) को भी दो पायदान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने भी टॉप-10 में एंट्री ले ली है। जाम्पा को दो पायदान की छलांग लगाई है। भारत के कुलदीप यादव नंबर 3 पर बने हुए हैं। कुलदीप वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं।