इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (5 फरवरी) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की। हालिया रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है। अभिषेक शर्मा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 38 स्थान की लंबी छलांग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में 135 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसका इनाम उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला है। गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती 3 पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को एक स्थान का नुकसान हुआ है। उन्होंने नंबर-1 का ताज गंवा दिया है। राशिद (705) और वरुण (705) एक समान रेटिंग पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन एक स्थान के फायदे से नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं।

रवि बिश्नोई को भी फायदा
अभिषेक की लंबी छलांग से टॉप-5 में मौजूद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है। तिलक वर्मा तीसरे और सूर्या पांचवें स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। हार्दिक पंड्या 5 पायदान ऊपर 51वें और शिवम दुबे 38 पायदान की छलांग के साथ 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने चार स्थान की छलांग लगाई है। बिश्नोई 10वें नंबर से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप सिंह एक स्थान फिसलकर 9वें स्थान पर हैं।

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा
ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 242 रन से रौंदा था। ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। गॉल टेस्ट में शतक जड़ने वाले कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में 3 स्थान के फायदे से पांचवें, जबकि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 6 पायदान की छलांग से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ख्वाजा ने गॉल में दोहरा शतक (232) लगाया था। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नाथन लायन 2 स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 12वें स्थान पर पहुंचे हैं, उन्हें भी दो पायदान का फायदा हुआ है।