logo

ट्रेंडिंग:

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बुमराह ने ICC रैंकिंग में बनाया रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट कल से मेलबर्न में शुरू हो रहा है। इससे ठीक पहले जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

Jasprit Bumrah ICC Test Ranking

जसप्रीत बुमराह। (फोटो - BCCI/X)

भारतीय टीम कल (गुरुवार) से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कमर कस चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। इससे ठीक पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार (25 दिसंबर) को जारी हुई ताजा रैंकिंग में बुमराह के 904 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं।  

 

अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की

 

जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट बॉलर बने हुए हैं। उन्होंने गाबा टेस्ट में 9 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह के 14 रेटिंग पॉइंट्स बढ़े, जिससे उनके रेटिंग पॉइंट्स 904 हो गए गए हैं। आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में वह 900 रेटिंग पॉइंट्स के बैरियर को तोड़ने वाले पहले भारतीय पेसर बने। साथ ही उन्होंने आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने वाले अश्विन के दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग पॉइंट्स से थे।

 

 

रवींद्र जडेजा 10वें स्थान पर फिसले

 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 3 टेस्ट में 21 विकेट चटकाकर बुमराह ने आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दूसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीकी पेसर कैगिसो रबाडा (856) पर उन्होंने 48 रेटिंग पॉइंट्स की बढ़त बना ली है। जोश हेजलवुड (852) तीसरे नंबर पर हैं। गाबा टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा को विकेट ना मिलने से नुकसान हुआ है। वह 10वें नंबर पर फिसल गए हैं।

 

केएल राहुल को 10 स्थान का फायदा

 

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग केएल राहुल को 10 स्थान का फायदा हुआ है। राहुल 40वें पायदान पर पहुंच गए हैं। राहुल ने मौजूदा सीरीज में 3 मैचों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल 1 स्थान फिसलकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि अभी वो भारत के टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। ताजा रैकिंग में ऋषभ पंत (11), शुभमन गिल (20) और विराट कोहली (21) को भी नुकसान हुआ है। एडिलेड और गाबा में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड एक स्थान की छलांग के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap