19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हुई। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल की धूम रही। गिल फिर से नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम की बादशाहत खत्म की।
इससे पहले गिल वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पर पहुंचे थे। उन्होंने उस समय भी बाबर आजम का सिंहासन हिलाया था।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को लगा करारा झटका, चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी
इंग्लैंड सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 86.33 की औसत से 259 रन बनाए थे। गिल ने 12 फरवरी को अहमदाबाद में तीसरे वनडे में 112 रन की आकर्षक पारी खेली थी। इस अच्छे प्रदर्शन का उन्हें हालिया रैंकिंग में ईनाम मिला है। बाबर दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। गिल और बाबर के बीच 23 रेटिंग पॉइंट का अंतर है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उनके बाद साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन (एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर) और डैरिल मिचेल (दो पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर) का नंबर है। विराट कोहली छठे स्थान पर बने हुए हैं। उनके पास 727 रेटिंग पॉइंट हैं। श्रेयस अय्यर एक पायदान ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: ODI में बांग्लादेश को कमजोर आंकना बड़ी भूल, आंकड़े दे रहे गवाही

गेंदबाजों की रैंकिंग में तीक्षणा का कमाल
श्रीलंकाई टीम भले ही चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रही है लेकिन उसके मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। तीक्षणा बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को पछाड़ दिया है। तीक्षणा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 4 विकेट झटके थे। वह 680 रेटिंग पॉइंट के साथ नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान (669 रेटिंग पॉइंट) एक पायदान फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव 652 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप को एक स्थान का फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने 5 स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बनाई है। सैंटनर (639 रेटिंग पॉइंट) सातवें स्थान पर कब्जा जमाया है। वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी की बादशाहत बरकरार है।