logo

ट्रेंडिंग:

ICC रैंकिंग में छाए ऋषभ पंत, शुभमन गिल और बेन डकेट ने लगाई लंबी छलांग

IIC ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ICC Test Ranking

ऋषभ पंत और शुभमन गिल, Photo Credit: PTI

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान यह रैंकिंग जारी की गई है और इस कारण नई रैंकिंग में कई सारे बदलाव नजर आ रहे हैं। खासतौर पर भारत के ​ऋषभ पंत और इंग्लैंड के बेन डकेट ने रैंकिंग में लंबी छलांग मारी है। इन दोनों ने लीड्स टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया था, जिसका इन्हें फायदा मिला है। कई बल्लेबाजों को नुकसान भी हुआ है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं और यह उनके करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग है।

 

ऋषभ पंत ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में दोनों पारियों में दो शतक लगाए थे। इसके अलावा शुभमन गिल की भी टॉप-20 बल्लेबाजों में एंट्री हो गई है। ऋषभ पंत की रेटिंग अब बढ़कर 801 हो गई है। उन्हें इस बार एक रैंक का फायदा मिला है। इस बीच इंग्लैंड के बने डकेट ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी में शानदार शतक जड़ा था। यही वजह है कि उनकी रेटिंग अब 787 की हो गई है और वह एक साथ ही पांच रैंक ऊपर आ गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: लीड्स में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, भारत ने गंवाया पहला टेस्ट

 

 

पहले नंबर पर कौन?

इस रैंकिंग में पहले पांच स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। रैंकिंग में पहले नंबर की बात की जाए तो इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी रेटिंग अभी 889 की चल रही है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 874 की है। इन दोनों प्लेयर्स की रेटिंग में भी तो बदलाव हुआ है लेकिन रैंकिंग पहले जैसी ही बनी हुई है। 

 

न्यूजीलैंड के केन​ वि​लियमसन इस वक्त 867 रेटिंग के साथ नंबर तीन पर हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट में शतक लगाया था और इसकी बदौलत उनकी रेटिंग अब 851 की हो गई है। हालांकि, उनकी रैंकिंग अभी भी चौथी बनी हुई है। स्टीव स्मिथ 824 की रेटिंग के साथ ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 5 पर हैं। साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा 806 की रेटिंग के साथ इस वक्त नंबर 6 पर बने हुए हैं। यानी टॉप 6 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, पहली पांच रैंकिंग के बाद कई बड़े बदलाव हुए हैं।

टॉप 5 बल्लेबाज

  • जो रूट - 888 प्वाइंट (इंग्लैंड)
  • हैरी ब्रुक - 873 प्वाइंट (इंग्लैंड)
  • केन विलियमसन - 867 प्वाइंट (न्यूजीलैंड)
  • यशस्वी जायसवाल- 847 प्वाइंट (भारत)
  • स्टीव स्मिथ - 824 प्वाइंट (ऑस्ट्रेलिया)

किसे हुआ नुकसान?

ICC की टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत और डकेट को तो फायदा हुआ है पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें रैंकिंग में नुकसान हुआ है। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को दो रैंक का नुकसान हुआ है, वह अब नौवें स्थान पर चले गए हैं। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी साउद शकील भी दो रैंक नीचे गए हैं। वे अब 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा डेरिल मिचेल, एडन मारक्रम और ट्रेविस हेड को भी एक-एक रैंक का नुकसान इस बार की रैंकिंग में उठाना पड़ा है। 

 

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी इस रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने इस रैंकिंग में पांच रैंक की छलांग लगाई है और अब वह 20वें रैंक पर पहुंच चुके हैं। शुभमन गिल ने लीड्स की पहली पारी में शतक जमाया था। वहीं टॉप 10 बल्लेबाजों में केवल दो भारतीय खिलाड़ी ही शामिल हुए हैं। 

 

यह भी पढ़ें- वे 5 गलतियां जिनके चलते हार गई टीम इंडिया

गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह टॉप पर

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर वन बने हुए हैं। उनके पास कुल 907 रेटिंग प्वाइंट हैं। बुमराह ने लीड्स टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे। हालांकि, उन्हें दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं मिली थी। इस रैंकिंग में टॉप 5 गेंदबाजों के नाम इस प्रकार हैं। 

  • जसप्रीत बुमराह  - 908 प्वाइंट (भारत)
  • कगिसो रबाडा  - 868 प्वाइंट (दक्षिण अफ्रीका)
  • पैट कमिंस       - 847 प्वाइंट (ऑस्ट्रेलिया)

  • नोमान अली   - 806 प्वाइंट (पाकिस्तान)
  • जोश हेजलवुड  - 805 प्वाइंट (ऑस्ट्रेलिया)
 
 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap