logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान की लगातार चौथी हार, महिला टीम ने 88 रनों से दी मात

आईसीसी वनडे वुमन वर्ल्लड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत का सिलसिला जारी रखा। इस मैच में टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 159 रनों पर समेट दिया।

Womens World Cup

जीत का जश्न मनाती टीम, Photo Credit: BCCI

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की है। भारत की टीम ने रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए मैच में पाकिस्तान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 248 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन पाकिस्तान की टीम 88 रनों से मुकाबला हार गई। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के विकेट चटकाए और टीम पर दबाव बनाए रखा। पिछले 22 दिनों में भारत और पाकिस्तान चार बार क्रिकेट मैदान में आमने सामने थे और चारों बार भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। 

 

भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड और दीप्ति शर्मा के 3-3 विकेट के दम पर पाकिस्तानी टीम 159 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से 88 रन पीछे रह गई। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाया। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन और ऋचा घोष ने 36 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान ने की बेईमानी, अब टॉस चुरा ली... VIDEO

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी टीम को ढेर कर दिया। शउरुआत में ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान के ओपनर को आउट कर दिया। इस मुकाबले में क्रांति गौड़ ने 20 रन देकर 3 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 45 रन देकर 3 विकेट लेकर भारतीय टीम को मुकाबले में बढ़त दिलाई। श्री चरणी ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए। भारतीय टीम ने गेंदबाजी में कैच छोड़ना और एलबीडब्ल्यू पर डीआरएस ना लेना जैसी गलतियां की। 

बल्लेबाज नहीं बना पाई बड़ा स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी बल्लेबाद अर्धशतक तक नहीं बना पाई। हरलीन देओल ने तीसरे नंबर पर उतरकर चार चौकों व एक छक्के से 46 रन की पारी खेली। अर्धशतक से सिर्फ चार रन दूर हरलीन को रमीन शमीम ने आउट कर दिया। प्रतिका रावल ने 31, स्मृति मांधना ने 23, जेमिमा ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए।

एक भी वनडे नहीं हरा पाई पाकिस्तानी टीम

भारतीय महिला टीम ने वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान को हमेशा धूल चटाई है। अब तक दोनों टीमों के बीच 11 वनडे मुकाबले हुए हैं और सभी में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच हुए हैं। इन सभी मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की। कल हुए इस मुकाबले में भी पाकिस्तान की टीम का भारत पर जीत का सपना अधूरा रह गया। वहीं क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान पिछले चार रविवार आमने-सामने थे और चारों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को फाइनल समेत तीन मुकाबलों में हराया। वहीं कल महिला टीम ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। 

 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी अब कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे?

नो हैंडशेक रहा जारी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बना हुआ है। यह तनाव एशिया कप में भी दुनिया के सामने आया जब पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान की इस इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल हराकर एसीसी चीफ और पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए और अभी तक यह विवाद खत्म नहीं हुआ है। खेल के मैदान पर पाकिस्तान के विरोध का सिलसिला जारी रहा। कल महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap