logo

ट्रेंडिंग:

ILT20 को मिला नया विंडो, अब दिसंबर-जनवरी में खेला जाएगा टूर्नामेंट

इंटरनेशनल लीग टी20 अब जनवरी-फरवरी के बजाय दिसंबर-जनवरी में खेला जाएगा। कई लीग के साथ हो रहे टकराव के कारण आयोजकों ने यह फैसला लिया है।

ILT20

आईएलटी20 2025 की चैंपियन दुबई कैपिटल्स। (Photo Credit: International League T20)

संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) को दिसंबर-जनवरी के विंडो में शिफ्ट कर दिया गया है। पहले यह टूर्नामेंट जनवरी-फरवरी में खेला जा रहा था। कई लीग के साथ हो रहे टकराव के कारण आयोजकों ने इसे दिसंबर-जनवरी में कराने का फैसला किया है। हालांकि इस विंडो में भी आईएलटी20 का ऑस्ट्रेलियाई लीग BBL से टकराव होगा। 

 

3 साल से आयोजित हो रहे आईएलटी20 में 6 टीमें खेलती हैं। इस लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल 4 जनवरी को खेला जाएगा। 2 दिसंबर को UAE का नेशनल डे (ईद-अल एतिहाद) भी मनाया जाता है। आईएलटी20 के आयोजकों ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को भी ध्यान में रखकर टूर्नामेंट को नए विंडो में शिफ्ट किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च के बीच खेला जाएगा।  

 

यह भी पढ़ें: 'बुमराह भरोसे टीम,' रोहित-विराट के संन्यास पर खफा हो गए अश्विन

 

 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले लीग खत्म करना अहम  

 

आईएलटी20 के CEO डेविड व्हाइट ने कहा, 'सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ गहन चर्चा के बाद हमारा मानना है कि 2 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक की विंडो इंटरनेशनल लीग टी20 के चौथी सीजन के लिए आइडियल है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप फरवरी में शुरू होगा।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'इस टूर्नामेंट से पहले सीजन 4 को शुरू करना और खत्म करना अहम था क्योंकि इससे आईएलटी20 और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में खेलने वाले खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा हमें लगता है कि दिसंबर-जनवरी की विंडो टीमों को खिलाड़ियों के बड़े पूल तक पहुंचने का सबसे अच्छा अवसर प्रदान करेगी।'

 

यह भी पढ़ें: IPL के लिए भारत क्यों नहीं लौटना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर?

 

आईएलटी20 की मौजूदा चैंपियन दुबई कैपिटल्स है। दुबई कैपिटल्स ने फाइनल में MI एमिरेट्स को हराकर उसके लगातार दूसरे खिताब के सपने को तोड़ा था। गल्फ जायंट्स आईएलटी20 के पहले सीजन की विजेता है।

Related Topic:#UAE

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap