सिडनी टेस्ट में विराट कोहली अपनी पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे। कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद दूसरी स्लिप में गई थी, जहां स्टीव स्मिथ ने दाहिनी ओर गिरते हुए जमीन के करीब से पकड़ हवा में उछाल दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने कैच पूरा किया। ऑन-फील्ड अंपायर्स ने इस कैच को टीवी अंपायर जोएल विल्सन के पास रेफर किया। टीवी अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद पाया कि स्मिथ के हवा में उछालने से पहले गेंद जमीन को छू रही थी। ऐसे में कोहली को नॉट आउट दिया गया। लंच के बाद स्मिथ ने टीवी अंपायर के फैसले पर असहमति जताई है।
स्मिथ ने क्या कहा?
कोहली को नॉट आउट दिए जाने पर स्मिथ निराश नजर आए थे। पहले सेशन के खेल खत्म होने के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स की कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने स्मिथ से पूछा कि क्या उनका हाथ गेंद के नीचे था? इस पर स्मिथ ने कहा, 'शत प्रतिशत। इससे किसी भी तरह से इनकार नहीं किया जा सकता। अब अंपायर ने फैसला सुना दिया है। हम इससे आगे बढ़ेंगे।'
स्लिप में लपके गए कोहली
सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के पांचवें और आखिरी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया। टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। 17 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कोहली पहली ही गेंद पर स्लिप में लगभग कैच थमा बैठे थे। लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हो रहे कोहली के लिए राहत की बात रही कि टीवी अंपायर ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। हालांकि वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और दूसरे सेशन में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्लिप में ही लपके गए। कोहली 17 रन बनाकर 72 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।