ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज (4 मार्च) भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह बड़ा मुकाबला दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार वनडे में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया जहां धाकड़ फॉर्म में है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। कंगारू टीम के ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में कूपर कोनोली आए हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले में दुबई की पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स हावी रहेंगे। ऐसे में कूपर कोनोली को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। कूपर कोनोली बल्लेबाजी के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से भी कारगर साबित हो सकते हैं। धांसू स्पिनर एडम जाम्पा स्पिन युनिट की अगुवाई करेंगे। दुबई में ऑस्ट्रेलिया को जाम्पा से बड़ी उम्मीदें होंगी, क्योंकि वह टीम में न सिर्फ सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, बल्कि भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, इंडिया ने किया संघर्ष, ये हैं आंकड़े
कोहली-रोहित की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें
भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को एडम जाम्पा से बचकर रहना होगा। वनडे में इन दोनों के सामने जाम्पा का बेहतरीन रिकॉर्ड है। जाम्पा ने विराट कोहली को 14 पारियों में 5 बार आउट किया है। हालांकि कोहली ने इस दौरान जाम्पा के खिलाफ 52.80 की औसत और 107.75 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं। दूसरी ओर रोहित शर्मा इस लेग स्पिनर की गेंदों पर 10 वनडे पारियों में 4 बार आउट हुए हैं। भारतीय कप्तान ने जाम्पा के खिलाफ 31.75 की औसत और 99.21 के स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं।
32 साल के जाम्पा ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 33.51 और इकॉनमी 5.61 की रही है। हालिया समय में कोहली और रोहित लेग स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते दिखे हैं। ऐसे में उन्हें जाम्पा के सामने संभलकर खेलना होगा, तभी टीम इंडिया खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब हो सकती है।
यह भी पढ़ें: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया कमजोर क्यों? रिकी पोंटिंग ने बताया
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया - ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जाम्पा