भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के आखिरी दो टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में होने हैं। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में फ्लॉप रहे नाथन मैक्सवीनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह 19 साल के युवा ओपनर सैम कोन्सटास की टीम में एंट्री हुई है। कोन्सटास को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से बुलावा आया है।
3 साल बाद जाय रिचर्ड्सन की टेस्ट टीम में वापसी
तेज गेंदबाज जाय रिचर्ड्सन की 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण उन्हें कवर के तौर पर बुलाया गया है। मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हेजलुवड की जगह स्कॉट बोलैंड खेल सकते हैं। सीन एबट और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी वापस टीम में बुलाया गया है। वहीं जोश इंग्लिस को स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है।
सैम कोन्सटास रचेंगे इतिहास
सैम कोन्सटास को अगर भारत के खिलाफ डेब्यू का मौका मिलता है, तो इतिहास रच देंगे। 70 साल से भी ज्यादा वक्त बाद कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए इतनी कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करेगा। इससे पहले 1953 में इयान क्रेग ने 17 साल 239 दिन की उम्र अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। क्रेग ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।
इस सीरीज की शुरुआत में ही कोन्सटास को ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में शामिल करने की चर्चा थी, लेकिन उनके ऊपर नाथन मैक्सवीनी को तरजीह दी गई। कोन्सटास ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री-XI की ओर से भारत के खिलाफ शतक जड़ा था। वह घरेलू क्रिकेट में भी धमाल मचा रहे हैं।
शेफील्ड शील्ड के पहले मैच में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए कोनटास ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ दिया था। वह रिकी पोटिंग (1993) के बाद शेफील्ड शील्ड में ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बने थे। कोनटास के नाम अंडर-19 वर्ल्ड कप शतक भी दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, सीन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्सटास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, जाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर