भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट उस मोड़ पर पहुंच गया है, जहां से तीनों नतीजे संभव हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास 333 रन की बढ़त है और उसकी आखिरी जोड़ी अभी भी क्रीज पर मौजूद है। नाथन लायन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) ने अंतिम विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी कर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया है। हालांकि 9वें नंबर तक भारत की बल्लेबाजी को देखते हुए मुकाबले को अभी कुछ हद तक बराबरी का कहा जा सकता है।
भारतीय टीम ने शनिवार को शानदार शुरुआत की थी और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 91 रन पर 6 विकेट गिरा दिए थे। टीम इंडिया मुकाबले पर शिकंजा कसती नजर आ रही थी। मगर कंगारू टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अहम रन जुटाकर बाजी पलट दी।
पांचवें दिन बल्लेबाजी मुश्किल
अब भारत को बॉक्सिंग टेस्ट अपने नाम करने के लिए एमसीजी में सबसे बड़ रन चेज को अंजाम देना होगा। हालांकि ये आसान नहीं रहने वाला है। क्योंकि मुकाबला पांचवें दिन तक जाने के कारण एमसीजी की पिच टूटनी शुरू हो चुकी है।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोरर रहे मार्नस लाबुशेन (70) का मानना है कि गेंद नीची रह रही है और असमतल उछल रही है। शॉर्ट ऑफ लेंथ की गेंदे स्टंप को हिट कर रही हैं, जिसके चलते बल्लेबाजी मुश्किल हो गई है। लाबुशेन को आकाश दीप की एक गेंद उछलकर हाथ पर लग गई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह बैंडेज बांधे हुए नजर आए।
लाबुशेन ने कहा, 'जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा है, उछाल कम और असमतल हो गया है। ज्यदातर गेंदें स्टंप्स को हिट कर रही हैं और स्किड होकर आ रही हैं। शायद ये बड़ा अंतर है। सीम मूवमेंट में ज्यादा बदलाव नहीं आया है लेकिन उछाल काफी कम हो गया है, जिससे बल्लेबाजी कठिन हो गई है। छोटी गेंदें भी स्टंप्स पर आ रही हैं।'