logo

ट्रेंडिंग:

भारत-ऑस्ट्रेलिया MCG टेस्ट में दर्शकों ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में 87 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। पांच दिनों में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा दर्शक इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम आ चुके हैं।

Melbourne Cricket Ground

MCG में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट को देखते दर्शक। (फोटो - Melbourne Cricket Ground/X)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों की उपस्थिति ने ऑलटाइम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मुकाबले पांचवें दिन (30 दिसंबर) 50 हजार से ज्यादा दर्शक MCG पहुंचे हैं। इस तरह बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने आए दर्शकों की कुल संख्या 3,50,700 से ज्यादा हो गई है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी टेस्ट मैच को देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे हैं।

 

87 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग टेस्ट में दर्शकों की उपस्थिति ने 87 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। MCG में जनवरी 1937 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट को 3,50,534 से ज्यादा दर्शक स्टेडिम पहुंचे थे। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि यह मुकाबला 6 दिन तक चला था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में 5 ही दिन में दर्शकों ने भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

 

 

जानें किस दिन आए कितने दर्शक

  • पहले दिन - 87,242
  • दूसरे दिन - 85,147
  • तीसरे दिन - 83,073
  • चौथे दिन - 43,867
  • पांचवें दिन - 51,371

MCG में भारत के मैचों में रिकॉर्ड संख्या में आए दर्शक

 

2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एमसीजी में भारत-पाकिस्तान ब्लॉकबस्टर मुकाबले के दौरान 90,293 दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। इसी मैदान पर टीम इंडिया की टक्कर जिम्बाब्वे से भी हुई थी। भले ही यह बड़ा मुकाबला नहीं था, इसके बावजूद 82,507 दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap