भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों की उपस्थिति ने ऑलटाइम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मुकाबले पांचवें दिन (30 दिसंबर) 50 हजार से ज्यादा दर्शक MCG पहुंचे हैं। इस तरह बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने आए दर्शकों की कुल संख्या 3,50,700 से ज्यादा हो गई है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी टेस्ट मैच को देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे हैं।
87 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग टेस्ट में दर्शकों की उपस्थिति ने 87 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। MCG में जनवरी 1937 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट को 3,50,534 से ज्यादा दर्शक स्टेडिम पहुंचे थे। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि यह मुकाबला 6 दिन तक चला था। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में 5 ही दिन में दर्शकों ने भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
जानें किस दिन आए कितने दर्शक
- पहले दिन - 87,242
- दूसरे दिन - 85,147
- तीसरे दिन - 83,073
- चौथे दिन - 43,867
- पांचवें दिन - 51,371
MCG में भारत के मैचों में रिकॉर्ड संख्या में आए दर्शक
2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एमसीजी में भारत-पाकिस्तान ब्लॉकबस्टर मुकाबले के दौरान 90,293 दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। इसी मैदान पर टीम इंडिया की टक्कर जिम्बाब्वे से भी हुई थी। भले ही यह बड़ा मुकाबला नहीं था, इसके बावजूद 82,507 दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी।