logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली पर गुस्साए इरफान पठान, बोले - सनी सर से मिलो

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद इरफान पठान ने विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत दी है। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि कोहली अपनी गलतियों को सुधारने के लिए मेहनत नहीं कर रहे हैं।

Irfan Pathan Virat Kohli

इरफान पठान और विराट कोहली। (फोटो - Irfan/X, BCCI/X)

सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के आखिरी टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित 3 टेस्ट मैचों में 31 रन बना सके। वहीं विराट कोहली 5 मैचों में 190 रन ही जोड़ पाए। सीरीज हार के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टीम इंडिया से सुपरस्टार कल्चर को खत्म करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की नसीहत दी।

 

सुनील गावस्कर के साथ ब्रॉडकास्ट पैनल में चर्चा के दौरान इरफान ने कहा, 'भारत को सुपरस्टार कल्चर नहीं चाहिए, भारत को टीम कल्चर चाहिए। विराट कोहली आखिरी बार घरेलू क्रिकेट कब खेले थे? जब फ्री थे... कब हुआ था?' पैनल के होस्ट जतिन सप्रू ने इरफान को बताया कि आखिरी बार शायद 2012 में वो (कोहली) घरेलू क्रिकेट खेले थे। इसके बाद इरफान बोले, 'कितना समय हो गया। आप दशक पहले की बात कर रहे हैं। उसके बाद तो महान सचिन तेंदुलकर भी खेल गए। उनको जरूरत नहीं थी फिर भी खेले।'

 

 

बेहतर रहेगा युवाओं को मौका दिया जाए

 

भारत के लिए 150 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले इरफान ने आगे कहा, 'विराट कोहली ने बहुत रन बनाया है। इनको कौन बताएगा। आप पिछले साल का उनका औसत देखिए। 2024 में पहली पारी में विराट कोहली का औसत 15 रहा है। जहां पर मैच बनाने की जरूरत है वहां पर आपका औसत 15 का है। पिछले पांच साल में 30 भी नहीं रहा। क्या भारतीय टीम अपने सीनियर खिलाड़ी से ऐसा उम्मीद कर सकती है? इससे अच्छा तो किसी युवा को मौका देना चाहिये जो 25-30 की औसत दे ही देगा।'

 

तकनीक में सुधार के लिए सनी सर से मिल सकते थे 

 

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हो रहे थे। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें सलाह थी कि उन्हें कवर में नहीं खेलना चाहिए। कोहली सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में बाहर की गेंद पर स्लिप में लपके गए। इरफान ने कहा, 'यहां पर बात टीम की है। यहां किसी खास व्यक्ति की बात नहीं है। विराट कोहली को हम नीचा थोड़े दिखा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए बहुत रन बनाए हैं। लेकिन एक ही गलती से आप बार-बार आउट हो रहे हैं। आप अपनी तकनीक ठीक करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। सनी सर (गावस्कर) यहां हैं। उनसे या किसी और से बात करने में कितना समय लगता है? गलती ठीक करने में मेहनत लगती है, जो कोहली से दिखाई नहीं दे रही है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap