जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ट्रेविस हेड को जीरो पर आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 67वें ओवर में बुमराह ने दनदनाती गेंद पर हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अब तक 400 से ज्यादा रन बना चुके हेड 7 गेंद खेलकर खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। उनका विकेट 240 के कुल स्कोर पर गिरा।
बुमराह ने यूं किया चारों खाने चित्त
मार्नस लाबुशेन (72) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हेड के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को अटैक पर वापस बुलाया। पहली गेंद पर स्मिथ ने 3 रन लिए। ऐसे में अब स्ट्राइक हेड को मिली। बुमराह ने राउंड द विकेट से हेड को बैक ऑफ लेंथ गेंद की जो कोण के साथ लेग स्टंप के बाहर जा रही थी, उस पर हेड ने प्रहार किया लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं हुआ। भारतीय तेज गेंदबाज ने इसके बाद लेंथ बॉल की, जिसे हेड ने छोड़ने का फैसला किया और गेंद जाकर ऑफ स्टंप के ऊपर जा टकराई।
इस गेंद की लाइन और लेंथ इतनी परफेक्ट थी कि हेड इसे पढ़ नहीं पाए और चारों खाने चित्त हो गए। पिच होने के बाद गेंद अंदर की ओर आई थी। हेड शायद सोच रहे होंगे यह बाउंस होकर ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन गेंद ज्यादा उछली नहीं और उनके ऑफ स्टंप की गिल्ली ले उड़ी।
बुमराह की धांसू वापसी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आज (26 दिसंबर) से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। डेब्यू कर रहे 19 साल के ओपनर सैम कोन्सटास (60) ने बुमराह को खासा परेशान किया। कोन्सटास ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए। शुरू में बेरंग दिखने के बाद बुमराह ने वापसी की और उस्मान ख्वाजा (57) का विकेट चटकाया। फिर उन्होंने हेड का विकेट झटककर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। हेड को आउट करने के बाद बुमराह ने अगले ओवर में मिचेल मार्श का भी विकेट झटका, जिससे 69 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 246/5 हो गया।